TRENDING TAGS :
Varanasi News: ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर का शानदार समापन, खेलों के माध्यम से बच्चों ने सीखा अनुशासन, एकाग्रता और टीम भावना
Varanasi News: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी एवं सचिव, बरेका बास्केटबॉल संघ, ने शिविर में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का आधार हैं।
Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी रेल इंजन कारखाना (बरेका) द्वारा 15 मई 2025 से आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह बरेका स्टेडियम परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल मैदान बाल खिलाड़ियों की ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी एवं सचिव, बरेका बास्केटबॉल संघ, ने शिविर में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का आधार हैं। ये बच्चों में आत्मबल, अनुशासन और संकट से उबरने की मानसिक शक्ति प्रदान करते हैं। उन्होंने मोबाइल की बढ़ती लत से बच्चों को बचाने के लिए इस प्रकार के खेल शिविरों को आवश्यक बताया। साथ ही, बरेका द्वारा आयोजित इन शिविरों को बाल विकास की दिशा में एक अभिनव पहल बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।
समारोह के विशिष्ट अतिथियों मार्कंडेय मिश्रा (प्रोटोकॉल अधिकारी), राजू यादव (भारतीय रेलवे महिला बास्केटबॉल कोच) एवं अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी राकेश जोशी ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए खेलों के माध्यम से आत्मविकास की प्रेरणा दी।संस्थान के सचिव श्री आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष संस्थान द्वारा कुल 9 ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, रोल बॉल, रोलर स्केटिंग, शतरंज, चित्रकला, बॉलीवुड डांस, जुंबा एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसी गतिविधियाँ शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि ये शिविर बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध हुए हैं।
इस अवसर पर श्री विनोद कन्नौजिया द्वारा प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने फुटबॉल के विविध कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। समारोह की शुरुआत में संस्थान के उप सचिव श्री अरविंद तिवारी ने शब्द पुष्पों के माध्यम से स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश कुमार, उप संयुक्त सचिव, ने कुशलता से किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के सचिव श्री आलोक कुमार सिंह ने किया।समारोह में बरेका के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें बी.एन. शुक्ला, प्रभात कुमार, रविन्द्र प्रसाद यादव, आनंद राय, अखिलेश राय, रमेश चंद्र जैसल, पंकज श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, सुरेंद्र, अमन, मनोज सिंह, नरेंद्र, मिथिलेश, राजकुमार, राहुल यादव एवं राघवेंद्र प्रताप आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उत्साह और उपलब्धि की सराहना की। यह आयोजन बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों को रचनात्मकता, ऊर्जा और प्रेरणा से भरने का एक अद्भुत अवसर साबित हुआ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge