Varanasi News: बीएचयू में किशोर स्वास्थ्य, पोषण और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Varanasi News: बीएचयू में एनसीसी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से किशोर स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित। 350 छात्राओं ने किया सक्रिय सहभाग।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 27 Jun 2025 8:04 PM IST (Updated on: 27 Jun 2025 8:49 PM IST)
Varanasi News: बीएचयू में किशोर स्वास्थ्य, पोषण और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
X

BHU Varanasi Awareness Program  (photo: social media )

Varanasi News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आयुर्विज्ञान संस्थान (IMS) स्थित साथिया केंद्र (ओपीडी 201) में “28 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी” के सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड, नई दिल्ली तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरियों के बीच पोषण, मासिक धर्म स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, और किशोरावस्था के मुद्दों पर जागरूकता फैलाना था।

सत्र की मुख्य बातें

इस सत्र का नेतृत्व प्रो. (डॉ.) ममता, विभाग स्त्री रोग एवं प्रसूति, IMS-BHU ने किया, जो प्रो. (डॉ.) संगीता राय (विभागाध्यक्ष एवं किशोर स्वास्थ्य केंद्र की नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कमांडिंग ऑफिसर जी.पी. सिंह ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरुआत की। करीब 350 किशोरियों एवं एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय रूप से सत्र में भाग लिया।


चर्चित विषयों में शामिल रहे:

• सैनिटरी पैड के सुरक्षित उपयोग और निपटान पर विशेष जोर

• मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने का महत्व

• कपड़े के उपयोग को हतोत्साहित करने की सलाह

• मासिक धर्म से जुड़े मिथकों और सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने का प्रयास

• अनियमित माहवारी, पीवी डिस्चार्ज, पीसीओडी से जुड़ी समस्याओं के कारण, बचाव व प्रबंधन

• एचपीवी वैक्सीन और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम पर प्रकाश

• हार्मोनल संतुलन और जीवनशैली बदलाव पर विस्तृत चर्चा

डॉ. ममता ने किशोरियों को निकटतम स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने के लिए प्रेरित किया और SSH-BHU के साथिया ओपीडी से जुड़ने की भी सलाह दी। कार्यक्रम का समापन प्रश्नोत्तर सत्र से हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं।


आयोजन टीम में विशेष योगदान:

काउंसलर हर्ष कुमार सिंह, मजाहिर अब्बास हैदरी और इंटर्न्स — अविका खन्ना, आलोक सिंह, मुस्कान परवीन, शुचिता सिंह, रिया यादव ने आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!