TRENDING TAGS :
Hapur News: हापुड़ में गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, बच्चों का तिलक और पुष्प वर्षा से स्वागत
Hapur News: शासन द्वारा 19 मई से 14 जून तक बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, जिसके बाद 1 जुलाई से बेसिक स्कूलों के बच्चों को वापस बुलाया गया है।
हापुड़ में गर्मी की छुट्टियों के बाद खुले स्कूल (photo: social media )
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में मंगलवार को 'स्कूल चलो अभियान' के द्वितीय चरण में ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय पहुंचे बच्चों का शिक्षकों ने तिलक लगाकर, माला पहनाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। यह आयोजन बच्चों को शिक्षा के प्रति उत्साहित करने और उन्हें विद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।
आपको बता दें कि शासन द्वारा 19 मई से 14 जून तक बच्चों का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था, जिसके बाद 1 जुलाई से बेसिक स्कूलों के बच्चों को वापस बुलाया गया है। मंगलवार सुबह हापुड़ नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में पहले दिन पहुंचे बच्चों का प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल, नीतू और लक्ष्मी ने चंदन का टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापिका डॉ. सुमन अग्रवाल ने बताया कि बेहतरीन कार्य और गृहकार्य पूरा करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। सभी बच्चों को मिष्ठान वितरित कर मध्याह्न भोजन में आलू-पूरी परोसे गए। दूसरी ओर, धौलाना विकास क्षेत्र के गांव सिखैड़ा में प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में भी बच्चों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
एक पौधा मां के नाम
सिखैड़ा के प्राथमिक विद्यालय नंबर-एक के प्रांगण में मुख्य अतिथि धौलाना ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशौदिया और शिक्षकों ने 'एक पौधा मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया। शिक्षकों और बच्चों ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।
'स्कूल चलो अभियान' के द्वितीय चरण में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशौदिया ने हरी झंडी दिखाकर 'स्कूल चलो रैली' को रवाना किया। रैली में बच्चों ने "घर-घर जलाओ विद्या का दीप", "पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया", "शिक्षा सबकी उन्नति का द्वार" जैसे नारे लगाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के प्रति जागरूक किया। विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों में निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी, प्रधानाचार्या अनीता सत्या, ग्राम प्रधान अब्बास मस्तान सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge