TRENDING TAGS :
UP News: स्कूल में एडमिशन नहीं हो रहा... मासूम बच्ची ने CM योगी से की शिकायत', मुस्कुराकर बोले मुख्यमंत्री- '10th में कराना है या 11th में'
UP News: योगी आदित्यनाथ की ओर से अक्सर आप मासूम बच्चों के प्रेम और दुलार से जुड़ी तस्वीरें जरूर देखते होंगे। कभी नन्हें हाथों में चॉकलेट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाते हैं तो कभी गोदी में खिलाकर पुचकारते हैं।
UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अक्सर आप मासूम बच्चों के प्रेम और दुलार से जुड़ी तस्वीरें जरूर देखते होंगे। कभी नन्हें हाथों में चॉकलेट देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाते हैं तो कभी गोदी में खिलाकर पुचकारते हैं। ऐसी अनेकों तस्वीरें लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक होने वाले कार्यक्रमों में अचानक देखने को मिल जाती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी के सरकारी आवास पर हुए जनता दर्शन में देखने को मिली। जहां एक मासूम बच्ची स्कूल में एडमिशन न होने की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री से मिली और एक पत्र देकर सीएम योगी से एडमिशन कराने की मांग की।
'आप स्कूल में एडमिशन करा दो बस', योगी बोले- '10th में कराना है या 11th में'
जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी लाइन से सभी फरियादियों की शिकायतें सुनने के साथ साथ अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए आगे बढ़े और तभी मासूम बच्ची के पास पहुंचे। उन्होंने मासूम बच्ची के हाथ से एक एप्लिकेशन लेकर उसे पढ़ा और मुस्कुराकर पूछा क्या चाहती हो। मासूम बच्ची ने बसदि ही नटखटपन से कहा कि आप मेरा स्कूल में एडमिशन करा दो। सीएम योगी हसी ठिठोली करते हुए बोले कि स्कूल नहीं जाना चाहती हो क्या। जिसपर बच्ची ने जवाब दिया कि 'नहीं नहीं... मैं स्कूल जाना चाहती हूं लेकिन आप एडमिशन करा दो हमारा। इस बात पर सीएम योगी ने सीधे कहा कि किस क्लास में एडमिशन चाहती हो..'10th में कराना है या 11th में'।
Lucknow News: स्कूल में एडमिशन कराने की फरियाद लेकर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन में पहुंची मासूम बच्ची।
— Newstrack (@newstrackmedia) June 23, 2025
मुख्यमंत्री योगी से बोली- 'स्कूल में मेरा एडमिशन करा दो'
मुस्कुराकर बोले मुख्यमंत्री- '10th में कराना है या 11th में'
CM योगी ने अधिकारी को दिए निर्देश, कहा- तुरंत… pic.twitter.com/QAMaLXFDEc
मौके पर मौजूद अधिकारियों को एडमिशन कराने के दिए निर्देश
सीएम योगी और मासूम बच्ची के बीच हो रही इस बातचीत को वहां खड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी और फरियादी बड़ी ही ध्यान से सुन रहे थे। एक बार फिर लोगों ने मुख्यमंत्री और बच्चों के बीच इस जुड़ाव और प्रेम को गहराई से महसूस किया। मुख्यमंत्री योगी ने मासूम बच्ची के शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए अपने पास मौजूद अधिकारी को पकड़ाया और तत्काल प्रभाव से बच्ची का अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने के निर्देश दिए और कहा कि हर हाल में इसका एडमिशन हो जाना चाहिए।
राजस्व और जमीन से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित एक्शन लेने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी के जनता दर्शन में आए लोगों की फरियाद सुनी गई। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की राजस्व व जमीन से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को इन शिकायतों के निवारण में तनिक भी लापरवाही न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने वहां मौजूद हर फरियादी की बात बहुत गौर से सुनी और संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge