×

कोई रोया तो किसी के खिले चेहरे...यूपी में 40 दिन बाद खुले स्कूल तो फूल बरसाकर और केक काटकर हुआ बच्चों का स्वागत

UP Schools Open: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के साथ ही यूपी में सभी स्कूल खुल गये हैं। शिक्षकों ने किया बच्चों का जोरदार स्वागत

Sonal Verma
Published on: 1 July 2025 1:44 PM IST
कोई रोया तो किसी के खिले चेहरे...यूपी में 40 दिन बाद खुले स्कूल तो फूल बरसाकर और केक काटकर हुआ बच्चों का स्वागत
X

UP Schools Open: बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों का जितनी बेसरबरी से इंतजार रहता है उतना ही इंतजार गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने का रहता है। आज 1 जुलाई 2025 को प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में पूरे 40 दिन बाद बच्चों की चहल-पहल शुरू हो गई है। पूरे उत्साह के साथ बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में हंसते-खेलते सुबह 7 बजे से अपने-अपने स्कूल गये हैं। यूपी में इस समय 1.54 लाख परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 1.58 करोड़ छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। वहीं शिक्षकों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है। यूपी में 20 मई से 15 जून 2025 तक स्कूल बंद थे। भीषण गर्मी के कारण सरकार ने बच्चों की छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी थी जबकि शिक्षकों के लिए स्कूल 15 जून से ही खुले हैं।

रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया स्कूल

गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल में बच्चों का स्वागत करने के लिए स्कूलों को खूब सजाया गया है। जमीन पर रंगोली और दीवारों पर गुब्बारों और फूल पत्तियों के रंग बिखरे देख बच्चों के चहरे खिल गये। इतना ही नहीं, कई स्कूलों में केक काटकर बच्चों का स्वागत भी किया गया है।


माथे पर तिलक करके हुआ स्कूल में प्रवेश

लखनऊ में शिक्षकों ने बच्चों के माथे पर तिलक लगा कर स्कूल में उनका स्वागत किया। साथ ही बच्चों को चॉकलेट और गुब्बारे भी बांटे गये। चॉकलेट और गुब्बारे पाकर बच्चों के मासूम चेहरों पर मुस्कान आ गई। गोंडा में टीचरों ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें खिलाया। बुलंदशहर के स्कूलों में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला । वहीं बात करें काशी के स्कूलों की तो यहां बच्चों ने स्कूल की दहलीज को छूकर प्रणाम किया , स्कूल के सरस्वती मंदिर में जाकर मां सरस्वती को प्रणाम किया और फिर अपनी-अपनी कक्षा में गये।


मैं स्कूल नहीं जाऊंगा.....पहली बार स्कूल गये बच्चे रोते मिले

जहां एक ओर स्कूल खुलते ही बड़े बच्चे पूरे उत्साह से स्कूल जाने नज़र आये वहीं छोटे बच्चे जिनका नया एडमिशन हुआ है वे रोते नज़र आये। अभिभावक उन्हें गोद में लेकर समझा भी रहे थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story