×

Schools Closed: एक जुलाई को नहीं खुलेंगे स्कूल! समर वेकेशन खत्म होने के बाद इस वजह से बढ़ सकती हैं विद्यालय की छुट्टियां

Schools Closed: यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड समेत देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद होने के आसार हैं।

Sonal Verma
Published on: 30 Jun 2025 4:53 PM IST
Schools Closed
X

Schools Closed

Schools Closed: देशभर के ज्यादातर राज्यों में मानसून एन्ट्री कर चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश जारी है जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग ने 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और झारखंड समेत उन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट है, जहां ज्यादा बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 12 राज्यों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 17 अन्य राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस स्थिति को देखते हुए विभिन्न जिलों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों ने स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया जा सकता है।

सभी राज्यों में समर वेकेशन के चलते 30 जून तक विद्यालय बंद हैं जोकि 1 जुलाई 2025 से खुलने वाले हैं। लेकिन हर और मूसलाधार बारिश का अलर्ट होने के कारण स्कूलों में छुट्टी होने की संभावना जताई जा रही है। इसलिए स्टुडेंट्स और टीचर कल यानी 1 जुलाई को स्कूल जाने से पहले हॉलिडे नोटिस जरूर चेक कर लें।


दिल्ली समेट यूपी में बंद हैं स्कूल (UP School Closed)

उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में समर वेकेशन चल रही है (Delhi Schools Closed)। 1 जुलाई 2025 या आगामी हफ्ते में ज्यादातर स्कूल खुलने वाले हैं। लेकिन मौसम को देखते हुए समर वेकेशन रेनी डे में बदलने की संभावना नजर आ रही है। स्टूडेंट्स और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि स्कूल जाने की तैयारी करने से पहले एक बार वहां का स्टेटस जरूर पता कर लें। बारिश के समय स्कूल पहुंचने में काफी परेशानी होती है। बारिश में सड़कों पर पानी भरने से एक्सीडेंट या गाड़ी फिसलने जैसी घटनाएं आम हो जाती हैं।

1 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

मानसून के चलते कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां देखें किस राज्य में क्या रहेगी बारिश की स्थिति

- उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

- असम, मेघालय, सिक्किम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बहुत ज्यादा बारिश का रेड अलर्ट रहेगा. मेघालय में लैंडस्लाइड और असम में बाढ़ की स्थिति बन सकती है।

- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 1-3 जुलाई तक बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है।

- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा में ऑरेंज अलर् है। महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा में भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story