Shravasti News: प्रमुख सचिव ने जिले के डीएम-एसपी के साथ की बैठक, पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Shravasti News: बैठक में अधिकारियों को योजनाओं के लाभ को समयबद्ध तरीके से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी अवसंरचना और वित्तीय समावेशन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 May 2025 10:40 PM IST
UP Chief Secretary Ranveer Prasad directs to ensure reach of schemes to eligible beneficiaries
X

यूपी के प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद ने पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के दिए निर्देश (Photo- Social Media)

Shravasti News: यूपी के प्रमुख सचिव रणवीर प्रसाद दो दिवसीय भ्रमण पर श्रावस्ती पहुंचे। निरीक्षण भवन भिनगा में डीएम अजय कुमार द्विवेदी, एसपी घनश्याम चौरसिया और मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने उनका स्वागत किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने जिले के विकास कार्यों और योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आकांक्षी जनपदों में मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक नागरिक तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को योजनाओं के लाभ को समयबद्ध तरीके से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, बुनियादी अवसंरचना और वित्तीय समावेशन पर विशेष ध्यान देने को कहा।

आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता पर भी जोर दिया गया

उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता पर भी जोर दिया। दौरान डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य और शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। श्रावस्ती को आकांक्षी जनपदों की श्रेणी से देश के अग्रणी जिलों में लाने के लिए 49 मुख्य संकेतांकों पर काम हो रहा है। इनमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और आधारभूत अवसंरचना प्रमुख शामिल हैं।

वही बरसात तथा भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम जनित बीमारियों का प्रकोप के रोक थाम के लिए शुक्रवार को नगर पालिका भिनगा के कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर में सफाई व्यवस्था में तैनात महिला सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अहिल्या बाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी अभियान के तहत हुआ। जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की ईओ डा अनीता शुक्ला ने की।

महिला सफाई कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर

उन्होंने कहा कि नगर में तैनात महिला सफाई कर्मचारी खुद की परवाह किए बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती हैं। ड्यूटी के दौरान उन्हें कभी तेज धूप तो कभी बरसात का सामना करना पड़ता है। जिससे उनमें मौसम जनित बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि यह कैंप महिला सफाई कर्मचारियों को स्वस्थ रखने के लिए ही आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य को बेहतर रखने के लिए स्वास्थ्य शिविर जरूरी है। इस दौरान कैम्प में सीएचसी भिनगा के चिकित्सकों ने महिला सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें जरूरत अनुसार दवाएं, ओआरएस आदि का वितरण किया। इस मौके डीपीएम अमित गुप्ता, मनोज आदि मौजूद रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!