TRENDING TAGS :
भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया
दीपावली और छठ पूजा के मद्देनज़र सिद्धार्थनगर सीमा पर पुलिस व एसएसबी ने पैदल गश्त व सघन चेकिंग कर सुरक्षा सुनिश्चित की।
Joint Police and SSB Checking at India-Nepal Border in Siddharthnagar (image from Social Media)
Siddharthnagar News: आगामी त्यौहार दीपावली, धनतेरस, लक्ष्मी पूजा एवं छठ पूजा के दृष्टिगत रविवार को थाना मोहाना पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संयुक्त रूप से पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। इस दौरान “ऑपरेशन कवच” के तहत सीमा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा सीमावर्ती रास्तों की गहन जांच की गई। पुलिस व एसएसबी के जवानों ने सीमावर्ती गांवों में भ्रमण कर स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की तथा त्यौहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
त्योहारों के समय सीमा पार से अवैध गतिविधियों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। पुलिस ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान अवैध शराब, विस्फोटक पदार्थ, प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
थाना मोहाना प्रभारी ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण त्योहारों के दौरान चेकिंग और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि त्योहार शांति व सौहार्द के साथ मनाए जा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



