TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: इंडो-नेपाल सीमा पर ऑपरेशन कवच के तहत हुई गोष्ठी, सुरक्षा पर दिए निर्देश
Siddharthnagar News: ऑपरेशन कवच के तहत गोष्ठी, सीमा सुरक्षा और तस्करी रोकथाम पर दिशा-निर्देश
Siddharthnagar News
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के इंडो-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस चौकी लालपुर पर ऑपरेशन कवच के तहत एक अहम गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद ने की।गोष्ठी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियों एवं जवानों के साथ-साथ इंडो-नेपाल सीमावर्ती ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित सदस्यों को ऑपरेशन कवच के उद्देश्यों से अवगत कराया और बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी, मानव तस्करी, नकली नोटों की आवाजाही, हथियारों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना है।एएसपी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय नागरिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
गोष्ठी के दौरान सुरक्षा से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ और समन्वय को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मोहाना समेत स्थानीय पुलिस एवं एसएसबी के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।यह बैठक क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता और संवेदनशीलता को दर्शाती है। ऑपरेशन कवच जैसे प्रयास निश्चित रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों को और अधिक सुरक्षित बनाने में सहायक सिद्ध होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!