TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में ऑपरेशन कवच, इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बैठक
Operation Kavach Meeting in Siddharthnagar Indo-Nepal Border
सिद्धार्थनगर में ऑपरेशन कवच, इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बैठक (Photo- Newstrack)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। जिले में भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को ऑपरेशन कवच के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत शौर्य द्वारा एसएसबी कैंप ककरहवा में की गई, जिसमें एसएसबी अधिकारीगण, स्थानीय पुलिस व इंडो-नेपाल सीमावर्ती ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का आयोजन पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में किया गया। इस दौरान सीओ सदर विश्वजीत शौर्य ने उपस्थित सभी सदस्यों को ‘ऑपरेशन कवच’ के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, तस्करी, मानव तस्करी या संदिग्ध आवाजाही को रोकना है।
क्षेत्राधिकारी ने ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस या एसएसबी को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की भागीदारी के बिना सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करना कठिन है, इसलिए जनता की सहभागिता अनिवार्य है।
बैठक में थानाध्यक्ष मोहाना समेत एसएसबी के अधिकारी व पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करने, ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी चर्चा की गई।
सुरक्षा समिति के सदस्यों ने भी सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाएंगे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करेंगे। इस बैठक को सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!