TRENDING TAGS :
क्या है RSS का मकसद? मोहन भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक के सीक्रेट का पर्दाफाश
RSS Agenda: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ अहम बैठक की।
RSS Mohan Bhagwat
RSS Agenda: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बातचीत में 70 से अधिक मुस्लिम बुद्धिजीवियों, मौलवियों और स्कॉलर्स ने हिस्सा लिया। यह मुलाकात आपसी संवाद और सौहार्द्र बढ़ाने की दिशा में संघ की एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
कौन-कौन हुआ शामिल?
इस बैठक में आरएसएस की ओर से संघ के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले, सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, वरिष्ठ नेता रामलाल और इंद्रेश कुमार जैसे कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, मुस्लिम समुदाय की तरफ से ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी सहित कई सम्मानित धर्मगुरु शामिल हुए।
क्यों हो रही है ये बैठक?
जानकारी के अनुसार, यह बैठक संघ के उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत वह मुस्लिम समुदाय से संवाद बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। आरएसएस से जुड़े संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने पहले भी 'एक राष्ट्र - एक ध्वज - एक राष्ट्रगान' की भावना को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में जागरूकता फैलाने का अभियान चलाया था।
2022 में भी हुई थी ऐसी पहल
यह पहली बार नहीं है, जब मोहन भागवत मुस्लिम धर्मगुरुओं से मिल रहे हैं। सितंबर 2022 में भी उन्होंने कुछ प्रमुख मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की थी। उस बैठक में ज्ञानवापी मस्जिद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई थी। उस दौरान भागवत दिल्ली के एक मस्जिद में भी पहुंचे थे, जिससे यह साफ हुआ कि संघ अब प्रत्यक्ष संवाद की रणनीति पर काम कर रहा है।
क्या है इस पहल का उद्देश्य?
आरएसएस की यह पहल दिखाती है कि वह देश में सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द्र को लेकर गंभीर है। मुस्लिम समुदाय के साथ बैठकर संवाद करना एक सकारात्मक संकेत है कि देश के दोनों प्रमुख समुदायों के बीच विश्वास और सहयोग को मजबूत किया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!