TRENDING TAGS :
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में संपन्न, महाराणा प्रताप को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत वीर महाराणा प्रताप और संस्थापक राजा बलवंत सिंह को श्रद्धांजलि देकर हुई। संगठन की मजबूती और विस्तार सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
आज राजधानी दिल्ली में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस बैठक की शुरुआत राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी और संस्था के संस्थापक राजा बलवंत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। दोनों महापुरुषों के पुष्प चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उन्हें नमन किया।
संगठन की मजबूती पर हुआ मंथन
बैठक में संगठन के विस्तार, मजबूती और प्रगति को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। संगठन को और अधिक सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने के लिए विभिन्न प्रतिनिधियों ने लिखित और मौखिक सुझाव एवं प्रस्ताव प्रस्तुत किए। साथ ही पिछली कार्यकारिणी बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा भी की गई और उनके अनुमोदन पर चर्चा हुई।
कई राज्यों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलचैन सिंह चरक, हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य एवं राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र पाल राणा सहित देशभर के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पांडिचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार जैसे राज्य शामिल रहे।
बैठक का उद्देश्य समाज में एकजुटता, जागरूकता और संगठनात्मक क्षमता को बढ़ाना था, ताकि क्षत्रिय समाज की संस्कृति, इतिहास और गौरव को नई पीढ़ी तक पहुँचाया जा सके। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की यह बैठक न केवल संगठन की दृष्टि से अहम रही बल्कि यह भी दर्शाया कि आज भी महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों की प्रेरणा से समाज में राष्ट्र और धर्म के लिए समर्पण की भावना जीवित है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!