Siddharthnagar News: 5100 दीपों से जगमग हुआ भारतभारी तीर्थ, भक्तिमय माहौल

धनतेरस पर सिद्धार्थनगर के भारतभारी मंदिर में दीपोत्सव, श्रद्धालुओं ने जलाए 5100 दीप

Intejar Haider
Published on: 18 Oct 2025 7:31 PM IST (Updated on: 18 Oct 2025 7:49 PM IST)
Siddharthnagar News
X

Siddharthnagar News (image from Social Media)

Siddharthnagar News: धनतेरस के पावन अवसर पर नगर पंचायत भारतभारी के पौराणिक तीर्थ स्थल भारतभारी मंदिर सागर व हनुमान मंदिर परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने परंपरागत उत्साह के साथ 5100 से अधिक दीप जलाकर परिसर को आलोकित कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधिविधानपूर्वक पूजन और सामूहिक आरती के साथ हुआ। इस दौरान बच्चों ने आकर्षक रंगोलियों से मंदिर परिसर को सजाया, वहीं पूरा क्षेत्र रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा। दीपों की झिलमिलाहट और भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीराम के भाई भरत से जुड़े इस पवित्र स्थल पर दीपोत्सव मनाया गया है। भारतभारी नगरी हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और हमें ऐसे आयोजनों से अपनी परंपराओं को जीवित रखना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि दीपावली के अवसर पर अपने आसपास के प्राचीन मठों, मंदिरों और देवस्थानों की साफ-सफाई कर दीप प्रज्वलित करें। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी ने कहा कि भारतभारी पौराणिक स्थल के सौंदर्यीकरण व विकास के लिए नगर पंचायत निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार रविकुमार यादव, नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह, ईओ राजन गुप्ता, डा. दशरथ चौधरी, लवकुश ओझा, अजय पांडेय, दिलीप उर्फ छोटे पांडेय, बब्लू पाण्डेय, आकाश पांडेय, प्रेम पांडेय, रविन्द्र शर्मा, सुधांशु अग्रहरि, उदयभान अग्रहरि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

1 / 3
Your Score0/ 3
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!