TRENDING TAGS :
Azamgarh: महामंडलेश्वर रामकृष्ण दास जी के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा
श्री हरिहरात्मक महायज्ञ का शुभारंभ करतालपुर रामजानकी दुर्गा मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भक्ति माहौल बनाया।
Azamgarh: Grand Kalash Yatra Led by Mahamandaleshwar Ramkrishna Das
Azamgarh news : जनपद नगर के करतालपुर, ब्रह्मस्थान स्थित रामजानकी दुर्गा मंदिर पर 11 से 19 अक्तूबर तक आयोजित श्री हरिहरात्मक महायज्ञ का शनिवार को भव्य कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ। श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामकृष्णदास जी महाराज के नेतृत्व में निकली कलश यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं के मुखारविंद से देवी देवताओं के जयकारे और हर-हर महादेव के उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
कलश यात्रा में हाथी, घोड़ा, रथ, नगाड़ा के साथ साधु संत, हजारों कन्याएं, महिलाएं, श्रद्धालुजन यज्ञस्थल से अतलशटैंक होते हुए राजघाट तमसा तट पर पहुंचे, जहां नदी का पूजन करने के उपरांत जल लेकर यज्ञ स्थल पर आये।
इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति के सागर में डूब गया। काशी के यज्ञाचार्य पं. कपिलदेव शर्मा ने मुख्य यजमान डा. एस. सी. गुप्ता के हाथों वैदिक रीति से कलश पूजन संपन्न कराया। स्वामी रामकृष्ण दास जी महाराज ने कहा कि यज्ञ से जनमानस का कल्याण होता है।
उन्होंने बताया कि हरिहरात्मक महायज्ञ के दौरान भगवान विष्णु और शिव की पूजा करने से कई जन्मों के पापों का अंत होता है, जीवन की विपत्तियों का नाश होता है और आध्यात्मिक विकास होता है।
हरिहरात्मक महायज्ञ इतना शक्तिशाली है कि यह जीवन के सभी दुखों को मिटा देता है और जीवन में आश्चर्यजनक परिणाम देता है। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सायं रामेश्वरानंद महाराज और सुधीर दास का प्रवचन होगा एवं दिन में हवन-पूजन होगा।
कलश यात्रा में संत सेवा संगठन के अध्यक्ष पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन, संघ के विभाग कार्यवाह सुरेश शुक्ला, डा. पारिजात बरनवाल, संजय कुमार पाण्डेय सरस, राममूरत यादव पहलवान, संजय दास महाराज, उपेन्द्र दास ,मंगल दास, रणविजय सिंह, राजेश रंजन, कुलभूषण सिंह, सुरेश पांडेय, सुभाष श्रीवास्तव, संजय सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, अजय पांडेय, शरद गुप्ता , श्रीमती किरण सिंह सहित हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!