TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सेवा पखवाड़ा को लेकर BJP की बैठक, 17 सितम्बर से होंगे कार्यक्रम
Siddharthnagar News: विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा के भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने की।
सेवा पखवाड़ा को लेकर BJP की बैठक (photo: social media )
Siddharthnagar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक 'सेवा पखवाड़ा' अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा के भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने की। बैठक में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. सतीश द्विवेदी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रमों की औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों से प्रेरित होकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा का अवसर है। उन्होंने इसे 'अंत्योदय से राष्ट्रोदय' की भावना का जीवंत उदाहरण बताया।
17 सितम्बर को रक्तदान शिविर से सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ
बैठक में बताया गया कि 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर से सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ होगा। इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, वोकल फॉर लोकल थीम पर मेले और प्रदर्शनियां, युवाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं, मैराथन और प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कशौधन, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीप नारायण तिवारी, रामशब्द उपाध्याय, गुड्डू यादव, अमित मिश्रा, प्रमोद पांडेय, सहजराम यादव, अजय पांडेय, सदानंद शुक्ला, रमाकांत मौर्या सहित कई कार्यकर्ता एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी ने सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने हेतु सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!