Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में 12-13 सितंबर को "विकसित भारत 2047" पर विशेष कार्यक्रम

Siddharthnagar News: मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।

Intejar Haider
Published on: 9 Sept 2025 6:50 PM IST (Updated on: 9 Sept 2025 6:54 PM IST)
Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर में 12-13 सितंबर को विकसित भारत 2047 पर विशेष कार्यक्रम
X

विकसित भारत 2047  (photo: social media )

Siddharthnagar News: विकसित भारत 2047 की अवधारणा को साकार करने की दिशा में "समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश" अभियान के तहत 12 एवं 13 सितम्बर को जनपद स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 सितम्बर को शोहरतगढ़ स्थित शिवपति डिग्री कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसके पश्चात अंबेडकर सभागार में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यमिता एवं व्यापार से जुड़े संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

विकसित भारत 2047

13 सितम्बर को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में शिक्षक, प्रोफेसर एवं छात्रों के बीच "विकसित भारत 2047" विषय पर संवाद होगा। इसके उपरांत अंबेडकर सभागार में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा बहुओं के साथ संवाद होगा। अंतिम सत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, प्रोफेसर, डॉक्टर एवं अन्य प्रबुद्ध जन विचार साझा करेंगे।

कार्यक्रम में पर्यावरण पर जनजागरूकता के लिए एनजीओ को भी आमंत्रित किया जाएगा। जनपद भ्रमण हेतु तीन प्रबुद्धजन – यशपाल सिंह (सेवानिवृत्त IPS), शैलेन्द्र प्रताप सिंह (सेवानिवृत्त प्राचार्य) एवं डॉ. ओमप्रकाश वर्मा (वरिष्ठ वैज्ञानिक) को नामित किया गया है। इनके समन्वय हेतु एस.वी.एस. रंगाराव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!