Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष, मिशन शक्ति की पहल

Siddharthnagar News: मिशन शक्ति फेज-5 में बालिका ऋषिका ने थाने में अनुभव लिया और नारी सशक्तिकरण बढ़ाया।

Intejar Haider
Published on: 29 Sept 2025 5:36 PM IST
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष, मिशन शक्ति की पहल
X

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा "मिशन शक्ति फेज-05" अभियान के अंतर्गत थानाक्षेत्र खेसरहा के सनराइज पब्लिक स्कूल, बेलवा लगुनही की कक्षा 8 की छात्रा ऋषिका सिंह को "एक दिन की थानाध्यक्ष" बनाया गया। यह पहल नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई।

सोमवार को पुलिस महानिदेशक के आदेशों के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन, एएसपी प्रशांत कुमार व सीओ बांसी मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष खेसरहा अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ।

एक दिन की थानाध्यक्ष बनी छात्रा ऋषिका सिंह, निवासी रिठिया बाजार थाना बासी, ने थाने में आकर आम जनता की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इसके साथ ही छात्रा ने थाने में रखे गए अभिलेखों की जानकारी ली और थाना संचालन की प्रक्रिया को समझा।

इस अनुभव से छात्रा ऋषिका बेहद उत्साहित नजर आई और उसने सिद्धार्थनगर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता तथा नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना रहा।

"मिशन शक्ति फेज-5" के अंतर्गत सिद्धार्थनगर पुलिस की यह पहल नारी सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरणादायक कदम है, जिससे क्षेत्र की अन्य बालिकाओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस अभियान के माध्यम से समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संदेश व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है।

जनपद पुलिस की यह पहल निश्चित ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!