Siddharthnagar News: आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपी खेसरहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार दो आरोपियों को खेसरहा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।

Intejar Haider
Published on: 7 Sept 2025 5:29 PM IST
Two accused arrested for inciting suicide
X

आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपी खेसरहा पुलिस द्वारा गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खेसरहा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को सुहईकनपुरवा मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बांसी मयंक द्विवेदी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष खेसरहा अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगराम गौतम पुत्र बित्तुन एवं शिवनन्दन पुत्र रामलौट, दोनों निवासी ग्राम नरही थाना बांसी, जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। इन दोनों के विरुद्ध थाना खेसरहा में मु0अ0सं0 150/2025, धारा 108, 115(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज था और वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।

गिरफ्तारी की कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:

उपनिरीक्षक अजीत कुमार, थाना खेसरहा

कांस्टेबल रामशरण, थाना खेसरहा

कांस्टेबल जितेन्द्र यादव, थाना खेसरहा

पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से इस संवेदनशील मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सकी, जिससे न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई पर टीम की सराहना की है और कहा है कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे अभियानों को निरंतर चलाया जाएगा।

जनपद पुलिस की इस तत्परता से आम जनता में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में भय का माहौल बना है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!