Jaunpur News: आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी महिला सहित हत्या के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Jaunpur News: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।प

Nilesh Singh
Published on: 6 Aug 2025 7:14 PM IST
Jaunpur News: आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी महिला सहित हत्या के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
X

Jaunpur crime News

Jaunpur News: जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।पहली कार्रवाई थाना सुजानगंज पुलिस द्वारा की गई, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्ता सुनीता पत्नी मनोज पाण्डेय, निवासी ग्राम गोपालपुर, थाना सुजानगंज को गिरफ्तार किया गया। सुनीता के विरुद्ध थाना सुजानगंज में धारा 108 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस टीम ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

वहीं दूसरी ओर, थाना जलालपुर पुलिस टीम ने हत्या के एक मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम राजेपुर बाजार क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थी, तभी सफेद रंग की अपाचे बाइक से दो संदिग्ध व्यक्ति हरिपुर की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वे भागने लगे, जिन्हें सई नदी पुलिया के आगे उदपुर की तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान साहिल कुमार उर्फ बाला पुत्र शंकर खरवार और अमित यादव उर्फ गोलू पुत्र पीयूष कुमार यादव, दोनों निवासी भगरी, थाना जलालपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान साहिल के पास से ₹1500 और अमित के पास से ₹2000 नकद तथा एक मोटरसाइकिल (UP62 CW 5068) बरामद की गई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलालपुर में धारा 304(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज है।इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रोहित राज यादव, अमरनाथ यादव, बलवन्ता, हेड कांस्टेबल खुर्शीद आलम, अरविंद यादव, माधव सिंह, अखिलेश सिंह, हरिशंकर कुमार तथा कांस्टेबल आशीष साहू शामिल रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!