Siddharthnagar News: विद्युत पोल से करंट लगने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम

Siddharthnagar News: पोल पर पहले से ही करंट प्रवाहित हो रहा था, जैसे ही मुकेश पोल के संपर्क में आया, उसे तेज करंट का झटका लगा और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ा।

Intejar Haider
Published on: 22 Aug 2025 10:30 PM IST
Youth dies of electrocution from electric pole
X

विद्युत पोल से करंट लगने से युवक की मौत (मृतक की फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत संवाडांड के राजस्व गांव पिपरा में बुधवार को करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मुकेश गौड़ पुत्र मल्लू गौड़ के रूप में हुई है।

पोल पर प्रवाहित करंट से लगा झटका

घटना उस समय घटी जब मुकेश किसी कार्य से गांव के ही एक विद्युत पोल के पास गया था। बताया जा रहा है कि उक्त पोल पर पहले से ही करंट प्रवाहित हो रहा था, लेकिन इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जैसे ही मुकेश पोल के संपर्क में आया, उसे तेज करंट का झटका लगा और वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने जब उसे जमीन पर पड़ा देखा, तो तत्काल उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही खेसरहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और विद्युत विभाग को भी इस लापरवाही के संबंध में सूचित किया गया है।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

मुकेश गौड़ की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस और प्रशासन की टीम ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!