Sitapur News: सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार डंपर, लगी भीषण आग, खलासी की जलकर मौत

Sitapur News: सूचना मिलते ही थानगांव थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Sami Ahmed
Published on: 5 May 2025 10:59 AM IST
Sitapur News: सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार डंपर, लगी भीषण आग, खलासी की जलकर मौत
X

Sitapur News

Sitapur News: सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र के रेउसा-महमूदाबाद मुख्य मार्ग पर सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर सड़क किनारे लगे आम के पेड़ से टकरा गया, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। डंपर महमूदाबाद से रेउसा की ओर जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही डंपर का अगला हिस्सा सड़क से नीचे उतरा, चालक ने सतर्कता दिखाते हुए वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। लेकिन डंपर में मौजूद खलासी भीतर ही फंस गया और आग की लपटों में घिरकर तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई।हादसे के बाद चालक ने तुरन्त डंपर मालिक मोहम्मद नईम पुत्र नसीम निवासी रामसा ट्रेडर्स, कल्ली पश्चिम, थाना पीजीआई, लखनऊ को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही थानगांव थानाध्यक्ष अतुल शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

पुलिस द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद जले हुए खलासी के शव को डंपर से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया।फिलहाल खलासी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी पहचान कराने के प्रयास में जुटी है। इस दुर्घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!