TRENDING TAGS :
Sitapur News: जंगली बाघ ने युवक पर हमला कर मार डाला, खेत देखने गया था सौरभ
Sitapur News: जंगल से बाघ निकला और खेत में मौजूद सौरभ पर अचानक हमला कर दिया। जब सौरभ देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई।
जंगली बाघ ने युवक पर हमला कर मार डाला (Photo- Newstrack)
Sitapur News: सीतापुर जनपद की तहसील महोली के नरनी गांव में शाम को एक दर्दनाक घटना सामने आई जब खेत पर गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और बाघ ने उसे अपना निवाला बना लिया। मृतक की पहचान गांव निवासी 22 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है, जो सुबह खेत में गन्ने की फसल देखने के लिए घर से निकला था।
सौरभ का क्षत-विक्षत शव मिला
जानकारी के अनुसार, सौरभ खेत की ओर गया था। खेत गांव से कुछ दूरी पर है और पास ही जंगल भी स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी जंगल से बाघ निकला और खेत में मौजूद सौरभ पर अचानक हमला कर दिया। जब सौरभ देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। कुछ ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, तो खेत में खून के निशान और बाघ के पंजों के निशान मिले। थोड़ी दूर पर सौरभ का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
गांव में मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। प्रशासन और वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद संबंधित अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ समय से बाघ की गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन इस तरह की जानलेवा घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाघ को जल्द पकड़ा जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!