TRENDING TAGS :
Sitapur News: सीतापुर में दरोगा की पिटाई से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दरोगा की पिटाई से युवक की मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Sitapur News
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि सिधौली कोतवाली क्षेत्र के जसवंतपुर निवासी सत्यपाल यादव की दरोगा द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, सत्यपाल यादव जाफरीपुरवा में परचून की दुकान चलाते थे और दुकान में ही रात में सो रहे थे। उनके चचेरे भाई अमित यादव के अनुसार, बुधवार रात भण्डिया चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव गश्त पर थे। इसी दौरान उन्होंने सत्यपाल को दुकान में सोते हुए जगाया और पूछताछ के नाम पर जमकर पीटा। परिजनों का कहना है कि दरोगा द्वारा की गई पिटाई से सत्यपाल को गंभीर चोटें आईं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सत्यपाल को गंभीर हालत में सिधौली सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सत्यपाल की मौत हो गई।आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, इस मामले में सीतापुर के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि युवक की मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!