Sitapur News: युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, शव मिलने से सनसनी, पुलिस टीमें गठित

Sitapur News: घटना की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि सीमा सुबह खेत की ओर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजन उसे खोजने निकले।

Sami Ahmed
Published on: 1 Aug 2025 1:36 PM IST
Sitapur News: युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, शव मिलने से सनसनी, पुलिस टीमें गठित
X

Sitapur News

Sitapur News: सीतापुर जनपद के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अकरैला गांव में गुरुवार सुबह एक 20 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हमलावरों ने शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। मृतका की पहचान सीमा पुत्री सियाराम के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने बताया कि सीमा सुबह खेत की ओर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजन उसे खोजने निकले। तलाश के दौरान गांव के बाहर खेत में सीमा का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव की हालत देख परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है जो सभी पहलुओं पर काम कर रही हैं। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं।एएसपी आलोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। युवती के शव की हालत से प्रतीत होता है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस गांव में डटी हुई है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!