TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में आस्था का महासंगम, पूजा घाटों पर उमड़े हजारों श्रद्धालु
Sonbhadra News: सोनभद्र में छठ महापर्व की छटा चरम पर, अंजीर नदी घाट से लेकर विंढमगंज तक श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सुरक्षा और सजावट के हुए खास इंतजाम।
सोनभद्र में आस्था का महासंगम, पूजा घाटों पर उमड़े हजारों श्रद्धालु (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र। सूर्योपासना और कठोर तपस्या वाले छठ महापर्व की छटा अब चरम पर है। बीजपुर में जहां अजीरेश्वर धाम स्थित अंजीर नदी का छठ घाट आकर्षक सजावट और प्रकाश व्यवस्था से जगमगा उठा है। वहीं जिला मुख्यालय, विंढमगंज सहित अन्य जगहों पर छठ घाटों की जगमगाहट देखते ही बन रही थी। सभी जगह सोमवार को अस्त होते सूर्य को अर्थ देकर 36 घंटे के कठिन व्रत और पूजन की शुरुआत की जाएगी।
अजीरेश्वर धर्मार्थ जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए टेंट, साफ-सफाई, सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया गया है। घाट पर की गई साज-सज्जा श्रद्धालुओं का मन मोह रही है।
शनिवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ हुए अनुष्ठान के क्रम में रविवार को व्रतधारी महिलाओं ने छठी मईया की बेदी पर पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। संध्या समय गुड़ की खीर व पूड़ी का भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया गया। महिलाओं और युवा व्रतधारियों में विशेष उत्साह देखा गया। छठ गीतों की मधुर गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया।
प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा अजीरेश्वर धाम श्रद्धा और आध्यात्मिकता का केंद्र बना हुआ है। यहां स्थित बाबा भोलेनाथ का प्राचीन मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख स्थल है। दर्शन-पूजन करने वालों की कतारें सुबह से ही लगनी शुरू हो गई हैं। स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
सोमवार की शाम को व्रतधारी महिलाएं अंजीर नदी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी। इसके उपरांत मंगलवार की प्रातः उदयाचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मईया का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। परिवार, समाज और देश की उन्नति के लिए श्रद्धालु मंगल कामनाओं के साथ उपासना करेंगे।
मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए पुलिस व स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है। प्रशासन की निगरानी में घाट क्षेत्र को सुरक्षित और सुगम बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अंजीर घाट पर इस बार का छठ आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय साबित होने जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



