TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में कोयला लदा ट्रेलर शक्तिनगर-वाराणसी मार्ग पर आग की चपेट में, चालक सुरक्षित
Sonbhadra News : सोनभद्र में शक्तिनगर-वाराणसी मार्ग पर कोयला लदे ट्रेलर में अचानक आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, वाहन जलकर राख
Sonbhadra accident ( Image From Social Media )
Sonbhadra News : पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्तिनगर–वाराणसी राज्य मार्ग पर रविवार की देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गाढ़ा बैरियर के समीप कोयला लदे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा ट्रेलर धू-धू कर जलने लगा। हादसे के दौरान चालक ने साहस दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली, जबकि वाहन जलकर राख हो गया।
सूत्र के अनुसार, मिर्जापुर निवासी चालक अजय यादव कोयला लदा ट्रेलर लेकर शक्तिनगर की ओर से वाराणसी की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक के पिछले हिस्से से धुआं उठता दिखाई दिया। अंदेशा है कि लगातार सफर के कारण टायर के अत्यधिक गर्म हो जाने से आग लगी। जैसे ही चालक ने धुआं देखा, उसने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन सड़क किनारे रोक दिया और कूदकर जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही पिपरी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही हिंडाल्को की फायर ब्रिगेड टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।आग लगने की सूचना से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे के कारण राज्य मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और घंटों तक यातायात ठप रहा। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने और सड़क को साफ किए जाने के बाद यातायात बहाल हो सका।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है तथा ट्रक मालिक को सूचना दे दी गई है। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि चालक समय रहते ट्रक से न कूदता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


