TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: 10 बड़े बकाएदारों के काटे कनेक्शन, पांच पर बिजली चोरी की FIR, चला छापेमारी-चेकिंग अभियान
Sonbhadra News: आठ टीमों की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान में 141 उपभोक्ताओं में 20 के यहां स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत पाई गई। इसके यहां कुल 15 किलोवाट भार की वृद्धि की गई।
Sonbhadra News (Social Media)
Sonbhadra News: बिजली महकमे की तरफ से चलाए गए छापेमारी-चेकिंग अभियान में कई जगहों पर स्वीकृत भार से अधिक खपत और बिजली चोरी का मामला सामने आया। वहीं, बिजली बिल अदा न करने वाले 10 बड़े बकाएदारों के कनेक्सन काट दिए गए। रविवार को यह अभियान राबटर्सगंज विद्युत वितरण खंड के चतरा अंचल और पिपरी विद्युत वितरण खंड के विश्वकर्मा नगर रेणुकूट में चलाया गया। इस दौरान पांच के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिन लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है, वह सभी पिपरी विद्युत वितरण खंड से जुड़े विश्वकर्मा नगर रेणुकूट के रहने वाले हैं।
अधीक्षण अभियंता विद्युत आरपी सिंह के मुताबिक विद्युत वितरण खण्ड, रावर्ट्सगंज/ पिपरी में अधिक लाइन हानियों वाले चिन्हित क्षेत्रों में बिजली चोरी रोकने और राजस्व प्राप्ति में वृद्धि के लिए सघन विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया।इअस दौरान जहां ऊर्जा खपत के सही मापन और विश्लेषण के लिए स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए। वहीं, आठ टीमों की ओर से चलाए गए चेकिंग अभियान में 141 उपभोक्ताओं में 20 के यहां स्वीकृत भार से अधिक बिजली खपत पाई गई। इसके यहां कुल 15 किलोवाट भार की वृद्धि की गई। इस दौरान नौ नए कनेक्सन दिए गए। 31 बकायेदार उपभोक्ताओं से बकाए की 4.86 लाख धनराशि जमा कराई गई। वहीं 10 ऐसे उपभोक्ता थे जिनके यहां बकाया धनराशि 5.70 लाख थी, के कनेक्सन विच्छेदित कर दिए गए।
-इनका-इनका काटा गया कनेक्शन
अधीक्षण अभियंता के मुताबिक अभियान के दौरान विश्वकर्मा नगर, रेनुकूट के रहने वाले छोटे विश्वकर्मा, भिखारी सिंह, धनंजय मिश्रा, मुकेश कुमार, विमला देवी, दिनेश बिंद, चतरा अंचल में निर्मल कुमार निवासी रामगढ़ सुभाष चौधरी निवासी नई बाजार, त्रिवेणी प्रसाद, फजन राय निवासी चतरा का कनेक्सन विच्छेदित किया गया।
इनके-इनके खिलाफ दर्ज कराया गया केस
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभियान के दौरान लक्ष्मी देवी निवासी विश्वकर्मा नगर, रेनुकूट, विनय कुमार निवासी विश्वकर्मा नगर रेनुकूट, अब्दुल जफ्फार खान निवासी विश्वकर्मा नगर रेनुकूट, इरफान शेख निवासी विश्वकर्मा नगर, रेनुकूट, अमीना बेगम, निवासी विश्वकर्मा नगर, रेनुकूट के यहां बिजल चोरी होती पाई गई जिस पर एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। अधीक्षण अभियंता का कहना था कि औचक चेकिंग अभियान, अधिक लाइन हानियों वाले क्षेत्रों में लगातार जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!