TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पीड़ित पक्ष को पैर मारने के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, कांस्टेबल निलंबित
Sonbhadra News: सोनभद्र में पीड़ित को पैर से मारने वाले कांस्टेबल पर बड़ी कार्रवाई, एसपी ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबन, जांच सीओ दुद्धी को सौंपी गई।
Sonbhadra News: सोनभद्र। वायरल वीडियो के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मदद के लिए गुहार लगा रहे एक पीड़ित परिवार से अभद्रता और पैर से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी अभिषेक वर्मा की तरफ से आरोपी कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना की विस्तृत जांच सीओ दुद्धी राजेश राय के निर्देशन में की जा रही है।
मामला जोरूखाड़ गांव का है, जहां भतीजे रामधनी (45) और चाचा रमेश यादव (65) के बीच पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। दोनों के घर महज 40 मीटर की दूरी पर हैं।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह रामधनी ने रमेश के घर जाकर आरोप लगाया कि उसे हिस्से में एक बीघा जमीन कम दी गई है। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुंच गई। गुस्से में रामधनी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे रमेश के गले पर गंभीर चोट लगी। परिजनों ने किसी तरह मामला शांत कराया और 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार और मनधारी यादव ने घायल से पूछताछ की। इसी दौरान घायल रमेश ने आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई और पुलिसकर्मी के पैर पड़ गया। बेटे ने घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो कॉन्स्टेबल ने उसे पैर से मारने की कोशिश की और गाली-गलौज करने लगा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी के आदेश पर संबंधित कांस्टेबल को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है। क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया मामले में पीआरवी कांस्टेबल अभिषेक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं चाचा पर कुल्हाड़ी से हमला बोलने वाले भतीजे को भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


