Sonbhadra News: हाइवे किनारे चर्चित ढाबे पर खाना खाने पहुंचे जीजा-साले ने मांगी चटनी तो कर दी गई पिटाई, ढाबा संचालक सहित तीन पर एफआईआर

Sonbhadra News: बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पिटाई के चलते शरीर कई जगह से जख्मी होने की भी जानकारी तहरीर में दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 May 2025 8:27 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर, हाइवे किनारे स्थित एक चर्चित ढाबे पर महज चटनी मांगे जाने पर, जीजा-साले की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। प्रतिष्ठित ढाबे का दर्जा रखने वाले, इस होटल पर हुई मारपीट के मामले में राबटर्सगंज कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(2) के तहत ढाबा संचालक, उसके पुत्र और एक कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

इस मामले को लेकर आलोक तिवारी पुत्र सिद्धनाथ तिवारी निवासी रैया थाना रायपुर ने शनिवार को राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपी। अवगत कराया कि गत 16 मई यानी शुक्रवार की रात करीब 11 वह अपने बहनोई रोहित तिवारी के साथ, हाइवे किनारे स्थित श्रद्धा-सबुरी ढाबे पर भोजन करने पहुंचे। आरोप है कि भोजन करने के दौरान चटनी की मांग की तो ढाबा कर्मियों के साथ ही ढाबा मालिक विनोद जायसवाल नाराज हो गए।

आरोपों के मुताबिक पीड़ितों ने जब इस पर एतराज जताया तो ढाबा संचालक विनोद जायसवाल, कर्मी राहुल पुत्र राजाराम निवासी रैया थाना रायपुर और ढाबा संचालक के पुत्र बताए जा रहे विशाल जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल निवासी रामगढ़ थाना पन्नूगंज और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पिटाई के चलते शरीर कई जगह से जख्मी होने की भी जानकारी तहरीर में दी गई है। पुलिस के मुताबिक मामले में बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

चिलबिल के पेड़ से लटकता मिला महिला का शव, सनसनी

उधर, दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रन्नू गांव में रविवार को चिलबिल के पेड़ से एक अधेड़ का शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया गया क़ि शिवनाथ गोंड 50 वर्ष पुत्र जय लाल गोंड़ का शव उसके घर से करीब एक किमी दूर चिलबिल के पेड़ में गमछे के फंदे से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। उसने ऐसा कदम क्यूं उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story