Sonbhadra Faripan: पंचायत महोत्सव में जनता ने निकाला स्वराज का संदेश

फ़रीपान में पंचायत महोत्सव में ग्रामीणों ने हवा, पानी और समाज की समस्याओं पर चर्चा कर स्वावलंबन और सशक्त पंचायत के लिए समाधान सुझाए।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 12 Oct 2025 5:27 PM IST
Faripan Sonbhadra: Panchayat Festival
X

Faripan Sonbhadra: Panchayat Festival  (image from Social Media)

Sonbhadra: सत्ता के गलियारों में योजनाओं की फाइलें मोटी होती जा रही हैं, पर गाँव अब खुद सोचने लगा है — अपने हक़, अपने रास्ते और अपने स्वराज की बात.. इसी अंदाज में फ़रीपान में रविवार को पंचायत महोत्सव का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने दो टूक कहा — “जब तक गांव सजग नहीं होगा, कोई सरकार झोपड़ी तक विकास नहीं पहुँचा सकती।” बनवासी सेवा आश्रम के ग्राम निर्माण केंद्र में आयोजित सभा की अध्यक्षता दशरथ गोंड ने की।

आश्रम की मुखिया शुभा प्रेम ने कहा वक्त है सोच बदलने का। सरकारी योजनाओं के भरोसे नहीं, अपने कर्तव्यों से ही लोकतंत्र बचेगा। पहले दूसरों के लिए सोचो, यहीं असली स्वराज है।” उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बताते हुए कहा कि “बिना इंसाफ और जागरूकता के कोई पंचायत मजबूत नहीं हो सकती।”

-- ‘हवा, पानी और समाज — तीनों में जहर घुल चुका है’ :

सुभाष शाही और राजेश्वर उपाध्याय ने कहा कि गांव केवल प्रदूषण नहीं, बीमारियों और मौन स्वीकृति की मार झेल रहा है। हवा दूषित है, पानी जहरीला है, और समाज मौन है — यहीं असली खतरा है। उन्होंने चेताया कि क्षेत्र में कैंसर, पेट की बीमारी और मानसिक रोग तेजी से बढ़ रहे हैं।

लोगों से अपील की कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और बाजार की चमकदार परत वाली जहरीली चीज़ों से बचें। जगत भाई ने सिंगरौली क्षेत्र के प्रदूषण पर तथ्य रखे। जबकि रमेश कुमार यादव ने 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले संपर्क अभियान और प्रबोधन पर्व की जानकारी दी।

-- स्वावलंबन ही स्वराज — ग्राम प्रदर्शनी ने दिखाई राह :

केवला दुबे ने कहा कि स्वराज किताबों में नहीं, खेतों में मिलता है। कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती, खादी ग्रामोद्योग और स्थानीय उत्पादन की प्रदर्शनी ने आत्मनिर्भरता का संदेश दिया गया। ग्राम विकास में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 8 ग्रामीणों और युवाओं को सम्मानित किया गया। प्रधान रामचंद्र गोंड, रामलखन कोरवा, बेचन राम, एशवी पांडेय, अनिल गुप्ता, प्रेम कुमारी, कलक्टर प्रसाद, मानमती, राजकुमारी, सुनीता, राजनारायण, सत्यनारायण, परमानंद आदि मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!