TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सत्यनारायण भगवान की कथा के बहाने बुलाकर बैनामा करा ली जमीन, पेड़ खरीदने के बहाने पंजीकृत कराया दस्तावेज, धोखाधड़ी का केस दर्ज
Sonbhadra News: रिश्ते में पोते लगने वाले दो युवकों ने पीड़िता के नाम वाली जमीन में मौजूद आम के पेड़ को अच्छे दामों में खरीदने की बात कहते हुए सब रजिस्ट्रार दफ्तर ले गए और वहां इसके बहाने, पूरी जमीन बैनामा करा ली।
कथा के बहाने बुलाकर पंजीकृत करा ली जमीन (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र । सत्यनारायण भगवान की कथा के बहाने बुजुर्ग महिला को उसके मायके बुलाकर जमीन बैनामा कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रिश्ते में पोते लगने वाले दो युवकों ने धोखाधड़ी को अंजाम दिया। मायके आने पर, पीड़िता के नाम वाली जमीन में मौजूद आम के पेड़ को अच्छे दामों में खरीदने की बात कहते हुए सब रजिस्ट्रार दफ्तर ले गए और वहां इसके बहाने, पूरी जमीन बैनामा करा ली। आम के बदले जो धनराशि खाते में भेजी गई। उसे भी अंगूठा लगवाकर बैंक से निकाल लिया गया। अब इस मामले में एएसपी के निर्देश पर घोरावल पुलिस ने दो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
ये है पूरा ममला
विजयशंकर पुत्र रामविलास निवासी मोराही, थाना शाहगंज की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका मां सुगनी देवी 80 वर्ष मायका कस्बा घोरावल में है। अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण उसे वरासत के जरिए आराजी नंबर 319 रकबा 0.1390 हेक्टेअर जमीन प्राप्त हुई थी। यह घोरावल बाजार के बाहरी हिस्से में है और मौजूदा समय में उसकी कीमत लगभग 30 लाख है।
बताया गया है कि गत 19 मई 2025 को प्रिंसू चौरसिया पुत्र लालता प्रसाद जो रिश्ते, में मां के मायके की पट्टीदारी के पोते लगते हैं, उसके घर आए और अपने यहां सत्यनारायन भगवान की कथा का आयोजन होना बताते हुए उसकी मां को अपने घर ले गए। मायका होने और अच्छा संबंध होने के कारण जाने दिया।
आरोप है कि इसका फायदा उठाकर प्रिंसू और उसके भाई निशू उसकी मां को धोखे में रखकर यूको बैंक शाखा घोरावल में खाता खोलवा दिया। इसके बाद घर पहुंचाने की बात कहते हुए घोरावल तहसील ले आए। वहां संबंधित जमीन मे मौजूद आम का पेड़ एक लाख खरीदने की बात कहते हुए जमीन के संपूर्ण अंश का बैनामा करवा लिए। इसके बाद उसे बगैर कुछ बताए बैंक जाकर, उससे अंगूठा लगवाकर, उसके खाते में मौजूद धनराशि भी निकालकर ले ली।
घर पहुंचकर दी जानकारी तो परिवार वालों के उड़ गए होश
घर पहुंचकर पीड़िता ने जब बेटे-बहू को एक लाख में आम का पेड़ बेचने की जानकारी दी तो परिवार के लोगों को कुछ गड़बड़ होने का शक हुआ। विजयशंकर का आरोप है कि उसने तहसील जाकर बैनामा दस्तावेज की नकल निकलवाई तो पता चला कि उसकी मां को धोखे में रखकर पूरी जमीन बैनामा करा ली गई और आम के पेड़ के नाम पर दिए गए पैसे को भी धोखे से खाते से निकलवाकर ले लिया गया है। पहले घोरावल पुलिस से गुहार लगाई गई।
जमीन से जुड़ा मामला होने के कारण, घोरावल पुलिस से मदद नहीं मिली तो पुलिस लाइन पहुंचकर एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी से फरियाद लगाई। पीड़िता की तरफ से दी गई जानकारी और उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों को देखते हुए, एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक घोरावल को मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके क्रम में बीएनएस की धारा 318(4), 351(2), 352 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया। घोरावल पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!