TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनू हत्याकांड में चार दोस्त दबोचे गए, पुलिस का दावा-महज मारपीट का वीडियो वायरल करने पर कर दिया गया कत्ल
Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी में दोस्तों द्वारा पार्टी के बहाने बुलाकर, की गई युवक की हत्या मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है। पुलिस का दावा है कि उसकी हत्या महज इसलिए कर दी गई कि उसने दो दोस्तों के बीच हुई मारपीट का वीडियो स्टेटस के जरिए सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दिया गया।
Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के बांसी में दोस्तों द्वारा पार्टी के बहाने बुलाकर, की गई युवक की हत्या मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा सामने आया है। पुलिस का दावा है कि उसकी हत्या महज इसलिए कर दी गई कि उसने दो दोस्तों के बीच हुई मारपीट का वीडियो स्टेटस के जरिए सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर दिया गया। हालांकि पुलिस का यह खुलासा लोगों को आसानी से हजम नहीं हो रहा है। वहीं, पुलिस का दावा है कि मामले में नामजद किए गए चारों आरोपी सोमवार की दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिए गए। पूछताछ के बाद धारा 103(1),238 बीएनएस के तहत उनका चालान कर दिया गया। बताते चलें कि गत शनिवार को शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोहरौलिया के रहने वाले सोनू कुशवाहा 19 वर्ष पुत्र शंभू कुशवाहा का शव, बीना कोल प्रोजेक्ट जीएम के कार्यालय के पीछे रिहंद से जुड़े नाले में झाड़ियों के बीच पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। शव लापता होने के चार दिन बाद बरामद होने, शरीर पर धारदार हथियार का निशान पाए जाने, लापता होने के दिन एक दोस्त द्वारा ही घर से ले जाने, बांसी में दोस्तों के साथ पार्टी का कार्यक्रम किए जाने के मामले को देखते हुए परिजनों की तहरीर पर चार नामजद एवं अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
एमपी बार्डर की तरफ जाते समय की गई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक प्रकरण के आरोपी प्रिंस भारती पुत्र अशोक भारती, राजेश गुप्ता पुत्र संतोष गुप्ता, सनोज उर्फ संयोग कुमार शाह पुत्र गोपाल चंद्र शाह, सोनी पुत्र गोविंद सोनी, सभी निवासी बांसी के बारे में दोपहर तीन बजे के करीब जानकारी मिली कि वह कोटा बस्ती होते हुए, सीमावर्ती एमपी के सिंगरौली जिला अंतर्गत तेलगांव बॉर्डर की तरफ जा रहे हैं। मिली सूचना के आधार पर, आवश्यक घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोच लिया गया।
गले और पीठ पर चाकू से वारकर की गई हत्या
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व में राजेश गुप्ता की प्रिंस ने पिटाई की थी। उस मारपीट का वीडियो सोनू की तरफ से होली के दिन स्टेटस सहित सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इससे खफा होकर पकड़े गए चारों दोस्तों ने उसकी हत्या का प्लान बनाया। प्रिंस से उसकी काफी घनिष्ठता थी। इसलिए उसके जरिए सोनू को बुलकार बीना महाप्रबंधक कार्यालय के पीछे ले गए। वहां पहले से मौजूद राजेश, सनोज उर्फ संयोग और नागेंद्र ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही, गले और पीठ पर चाकू से वारकर हत्या कर दी। हालांकि महज वीडियो वायरल करने पर हत्या जैसी बात को लोग जहां आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं। वहीं, प्रकरण की गहराई से जांच की मांग उठाई जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!