TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: रफ्तार की भेंट चढ़ी दो युवकों की जिंदगी, वाहन की टक्कर से बाइक सवारों की मौत
Sonbhadra News: उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रफ्तार की भेंट चढ़ी दो युवकों की जिंदगी (photo: social media )
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तेंदू पुल के पास बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों शादी समारोह में शामिल होकर घर के लिए लौट रहे थे। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।
बताया जा रहा है कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के नागनार हरैया गांव निवासी पिंटू 30 वर्ष पुत्र सुक्कल, करीमन पुत्र पप्पू कोल निवासी तकिया कला के साथ बुधवार की देर शाम बाइक से तेंदू गांव स्थित मंदिर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए थे। मंदिर पर करीमन के साली की शादी थी। बताया जा रहा है की वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोनों घर के लिए लौट रहे थे।
हाईवे पर आते ही दुर्घटना के हो गए शिकार
जैसे ही वह तेंदू-पुल के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर आकर मधुपुर की तरफ बढ़े। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने तेजी से टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजगीरों की मदद से दोनों को मधुपुर पीएचसी ले जाया गया। वहां से जवाब मिलने पर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों को घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। समाचार दिए जाने तक पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए, पंचनामा की कार्रवाई में जुटी हुई थी।
बोलेरो-जीप की टक्कर में पांच हो गए घायल
चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में बालू भंडारण के पास ओबरा से दुद्धी के लिए जा रही बोलेरो और जीप में टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार मीरा देवी 45 वर्ष पत्नी अनिल भारती, मनोज भारती 40 वर्ष पुत्र सुकल भारती, ज्योति देवी 35 वर्ष पत्नी स्व. बलवंत राम, तारा देवी 38 वर्ष पत्नी शिवशंकर, सुनीता देवी 30 वर्ष पत्नी संजीव निवासी दुद्धी घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंची जहाँ मीरा और मनोज की हालत ज्यादा गंभीर पाते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!