Sonbhadra News: ढलान पर अचानक दो हिस्सों में बंटा ट्रेलर, गड्ढे में गिरे अगले हिस्से में भड़की आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

Sonbhadra News: बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बोझ गांव का रहने वाला बाबूलाल 22 वर्ष पुत्र पारस ट्रेलर चलाने का काम करता था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 May 2025 3:03 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: म्योरपुर थाना क्षेत्र के रेणुकूट-बीजपुर मार्ग (अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग) पर बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हुआ। रनटोला गांव के पास ढलान पर छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रहा ट्रेलर अचानक से तो टुकड़े में बंट गया। वहीं अगला हिस्सा सड़क किनारे गड्ढे में गिरने के कारण, शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इसके चलते केबिन में दबे चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना को लेकर देर तक अफरा-तफरी मची रही। ओस्टियो पुलिस ने ट्रेलर पर सवार दो को सुरक्षित निकाल दिया लेकिन चालक को नहीं बचाया जा सका। फायर ब्रिगेड दस्ती की तरफ से आग पर काबू पाए जाने के बाद ट्रेलर की बॉडी कटवा कर चालक के शव को बाहर निकलवाया गया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ से लोहे की पाइप लाद कर जा रहा था चंदौली

बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के बोझ गांव का रहने वाला बाबूलाल 22 वर्ष पुत्र पारस ट्रेलर चलाने का काम करता था। उनका तो मंगलवार को वह ट्रेलर लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर गया हुआ था। वहां से वह बुधवार की रात लोहे की पाइपें लादकर चंदौली के लिए रवाना हुआ। बृहस्पतिवार की सुबह वह जैसे ही, म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव स्थित जमतिहवा नाले से आगे बढ़ा।

ढलान पर उतरते वक्त अचानक से ट्रेलर का इंजन वाला हिस्सा अलग हो गया। इसके चलते जहां पाइप लदा पिछला हिस्सा सड़क पर पलट कर बिखर गया। वहीं, इंजन वाला हिस्सा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरा। गड्ढे में गिरते ही जहां केबिन में मौजूद चालक सहित अन्य उसी में दब गए। वहीं, शार्ट सर्किट के चलते केबिन में आग लग गई। कहा जा रहा है कि आग की चपेट में आकर केबिन में दबे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

फायर ब्रिगेड के तीन दस्तों ने पाया आग पर काबू

घटना से जहां मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं, अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर दूर तक जाम लग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर में फंसे दो अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, आग लगने की सूचना पर पहुंचे हिण्डाल्को, एनटीपीसी और चोपन से फायर ब्रिगेड दस्ते ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद, आग पर नियंत्रण पा लिया। इसके बाद, क्रेन की मदद से ट्रेलर के इंजन को गड्ढे से बाहर निकालने के बाद बॉडी काटकर चालक के शव को कब्जे में लेने की प्रक्रिया अपनाई गई। पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, सड़क पर फैली पाइपों को हटा कर आवागमन बहाल कराया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!