TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: कागज पर निर्मित कर दिए गए 12 लाख के चेकडैम, डीडी पंचायती राज को सौंपी गई जांच
Sonbhadra News: सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के क्रम में, कागज पर चेकडैम निर्माण की शिकायत को लेकर उप निदेशक पंचायती राय मिर्जापुर को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
कागज पर निर्मित कर दिए गए 12 लाख के चेकडैम (photo: social media )
Sonbhadra News: कोन ब्लाक के रोरवा गांव में बगैर कार्य कराए ही लाखों का भुगतान लिए जाने का आरोप लगाया गया है। शिकायत का दावा है कि जहां लगभग 12 लाख के चेकडैम कागज पर ही निर्मित दिखाकर धनराशि डकार ली गई। वहीं, रिबोर के नाम पर भी सरकारी धन के बंदरबांट का बड़ा खेल खेला गया है। फिलहाल सीएम के जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के क्रम में, कागज पर चेकडैम निर्माण की शिकायत को लेकर उप निदेशक पंचायती राय मिर्जापुर को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, रिबोर मामले में, ग्रामीणों की तरफ से खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपे जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि बीडीओ का कहना है कि रिबोर मामले में उनके यहां कोई शिकायत नहीं पहुंची है। वहीं, चेकडैम मामले का उनके द्वारा स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया गया था जिसमें दोनों चेकडैम निर्मित पाए गए हैं।
रोरवा गांव निवासी प्रतीक कुमार गुप्ता की तरफ से की गई ऑनलाइन शिकायत में दावा किया गया है कि ग्राम पंचायत रोरवा में वर्ष 2023-24 के दौरान दो स्थलों घोड़ा घाट नाला और डीहवार बाबा के सामने नाले पर जल अवरोधक निर्माण के लिए कार्य स्वीकृत कराया गया था। इस कार्य के लिए ब्लॉक से अनुमोदन भी प्राप्त हुआ था लेकिन उपरोक्त दोनों स्थलों अब तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। बावजूद 30 अगस्त 2024 को केएन एंटरप्राइजेज कचनरवा के नाम क्रमशः 5,86,653 और 5,91,949 की धनराशि का भुगतान कर दिया गया। मांग की गई है कि प्रकरण की किसी निष्पक्ष एजेंसी या तकनीकी टीम से जांच कराई जाए। शिकायत के समर्थन में गुगल मैप से जुड़ी तस्वीरें भी होने का दावा किया गया है।
हालांकि इस बारे में फोन पर बीडीओ कोन जितेंद्र नाथ गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि रोरवा गांव में दो चेकडैम कागज पर निर्मित कराए जाने की शिकायत उनके संज्ञान में भी लाई गई थी लेकिन ज बवह मौके पर जांच करने पहुंचे तो कार्य में दर्शाए गए स्थल पर अक्षांश के मुताबिक कार्य होता मिला। अब शिकायतकर्ता का दावा सही है या बीडीओ की तरफ से दी जा रही जानकारी.. इसकी सच्चाई जानने के लिए, लोगों की निगाहें उप निदेशक पंचायती राज की तरफसे आने वाली जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
इन कार्यों में भी गड़बड़ी का लगाया जा रहा आरोप
ग्रामीणों की तरफ से वर्ष 2023-24 में पारस सिंह के घर के पास रिबोर के नाम पर गलत तरीके से धन आहरित किए जाने की शिकायत की गई है। आरोप लगाया गया है कि वहां कोई रिबोर हुआ ही नहीं, संबधित स्थल के पास जो हैंडपंप पहले से थे वह चालू हालत में हैं। एक बोर को समरसेबल लगाकर निजी हित में सिंचाई कार्य के लिए उपयोग किया जा रहा है। बीडीओ जितेंद्र नाथ दूबे का कहना था कि प्रकरण उनकी जानकारी में नहीं है। अगर इसकी शिकायत उनके पास पहुंचती है तो इसकी जांच कराई जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!