TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: मजदूरी के नाम पर बच्चों की तस्करी, पंजाब ले जाए जा रहे चार नाबालिग सहित पांच कराए गए मुक्त
Sonbhadra News: आरपीएफ रेणुकूट और जिले की एएचटीयू ने मंगलवार भोर में कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग सहित पांच को मुक्त करा लिया गया हैं।
sonbhadra news
Sonbhadra News: जिले के बभनी क्षेत्र के चार नाबालिग सहित पांच को मजदूरी के नाम पर तस्करी कर पंजाब ले जाए जाने का मामला सामने आया है। मामले में आरपीएफ रेणुकूट और जिले की एएचटीयू ने मंगलवार भोर में कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग सहित पांच को मुक्त करा लिया गया हैं। वहीं, उन्हें ट्रेन के जरिए पंजाब ले जाने की कोशिश में जुटे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया गया। वर्ष 2025 में मानव तस्करी का जहां यह पहला मामला सामने आया है। वही,ं मानव तस्कर रोधी इकाई की तरफ से मामले को लेकर तेजी से छानबीन शुरू कर दी गई है।
जिले की मानव तस्कर रोधी इकाई को रेलवे सुरक्षा बल की रेणूकूट यूनिट की तरफ से फोन के जरिए सूचना दी गई कि एक व्यक्ति द्वारा कुछ नाबालिग बच्चों को टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (मूरी एक्सप्रेस) के जरिए बाल मजदूरी कराने के लिए तश्करी कर अंबाला, पंजाब ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर टीम रेणुकूट रेलवे स्टेशन पहुंची तो देखा कि आरपीएफ के एसआई सचिन ने चार नाबालिक बच्चों सहित पांच व्यक्तियों को अपने संरक्षण में लेने के साथ ही, आरोपी आरोपी प्रजापति सिंह पुत्र बजरंगी निवासी हथियार थाना बभनी को हिरासत में लेकर बैठाए हुए हैं।
बच्चों ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्हें रोजाना 450 रुपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी दिलाने की बात कहकर, अंबाला, पंजाब ले जाया जा रहा था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों, कर्मचारियों ने उन्हें रोककर पूछताछ की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ और तस्करी का शक होते ही, आरोपी को हिरासत में लेते ही, बच्चों को सुरक्षार्थ, विधिक संरक्षण में ले लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक एएचटी जयसिंह के मुताबिक पूछताछ में तस्करी की पुष्टि होने के बाद मामले में एएचटी थाने में धारा 143(1) बीएनएस और 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015) के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद जहां आरोपी का न्यायालय के लिए चालान किया गया। वहीं, मुक्त कराए गए चार नाबालिग सहित पांचों को उनके परिवार वालों को बुलाकर ,सुपुर्द कर दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!