TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, 4 थानों की पुलिस ने कर रखी थी घेराबंदी, फिर भी एक हो गया फरार
Sonbhadra News: चार थानों की पुलिस की तरफ से की गई घेराबंदी में, पुलिस तस्करों से मुठभेड़ और इस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गोली लगने का दावा किया गया है।
Sonbhadra News: चार थानों की पुलिस की तरफ से की गई घेराबंदी में, पुलिस तस्करों से मुठभेड़ और इस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को गोली लगने का दावा किया गया है। घायल पशु तस्करों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का दावा है कि पिकअप पर चार मवेशियों को लादकर, मिर्जापुर के लालगंज से रायपुर थाना क्षेत्र होते हुए, बिहार जाते समय पुलिस तस्करों से मुठभेड़ हुई। एक तस्कर को गोली लगी। वहीं, चार थानों की टीम की घेराबंदी के बावजूद, पुलिस टीम को चकमा देकर दूसरा तस्कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पिकअप पर लदे चार मवेशियों को मुक्त कराने के साथ ही, पकड़ में आए तस्कर के पास से एक तमंचा, खोखा की बरामदगी का दावा किया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक घोरावल रामस्वरुप वर्मा को सूचना मिली कि मिर्जापुर के लालगंज से पिकअप पर मवेशियों को लादकर पशु तस्कर रायपुर थाना क्षेत्र होते हुए, बिहार की तरफ जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक घोरावल के जरिए मिली सूचना पर, ’थाना रायपुर, थाना घोरावल, थाना पन्नूगंज और थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की संयुक्त टीम को तस्करों की घेरेबंदी का निर्देश दिया गया। तेनुआ जंगल पहुंचकर चारों थानों की पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर ली। जैसे ही तस्कर मवेशियों को लेकर तेनुआ जंगल पहुंचे पुलिस की घेराबंदी देख फायर झोंक दिए। जवाबी फायरिंग में अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू पुत्र सियाराम प्रजापति निवासी सरईगढ़ थाना रायपुर के दाहिने पैर में गोली लगी। वहीं, दूसरा तस्कर जिसका नाम भगवान यादव बताया जा रहा है, जंगल का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला।
रायपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा पकड़ा गया आरोपी
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़ में आया तस्कर रायपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है। वहीं, फरार तस्कर का नाम भगवान यादव बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश जारी है। उपचार के लिए उसे पहले वैनी स्थित सीएचसी ले जाया गया, वहां से रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में रायपुर थाने में धारा 109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3/5।/5ठ/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रुरता अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है।
पकड़े गए आरोपी का बताया जा रहा लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घयल आरोपी के खिलाफ वर्ष में रायपुर थाने में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता अधिनियम, वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट, वर्ष 2021 में थाना पन्नूगंज में धारा 120बी, 279, 307, 337, 338, 427 आईपीसी, 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम, दूसरा मामला धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता अधिनियम का दर्ज किया गया। इसी वर्ष पन्नूगंज थाने में आरोपी के खिलाफ तीसरा मामला धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का दर्ज किया गया। वर्ष 2023 में भी उसके खिलाफ पन्नूगंज थाने में धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम और वर्ष 2024 में रायपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक घोरावल रामस्वरूप वर्मा, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज दिनेश प्रकाश पांडेय, रायपुर थानाध्यक्ष रामदरश राम, थानाध्यक्ष रामपुर बरकोनिया कमलनयन दूबे, चौकी प्रभारी सरईगाढ़ राहुल पांडेय चौकी की अगुवाई वाली टीम की घेरेबंदी के दौरान पशु तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हुई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge