Sonbhadra News: बगैर आवास निर्माण पूर्ण हुए लगा दी कार्यपूर्ति की रिपोर्ट, औचक निरीक्षण करने पहुंचे DM ने पकड़ी खामी

Sonbhadra News: डीएम चतरा ब्लॉक के पकरहट गांव पहुंचे। ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। 286 लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे किए जाने की जानकारी दी गई ।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 May 2025 7:30 PM IST
DM BN Singh
X

DM BN Singh   (photo: social media )

Sonbhadra News: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने मंगलवार को चतरा ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत नरोखर के सचिव ने आवासों के पूर्ण होने की रिपोर्ट लगा दी है, लेकिन अभी आवास अधूरे हैं। इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत नरोखर के सचिव और कम्प्यूटर आपरेटर को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

इसी मनरेगा योजना, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना, फार्मर रजिस्ट्री सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए डीएम ने साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने, बिल्डिंग की रंगाई-पोताई का कार्य प्राथमिकता पर कराए जाने, पुराने जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए जरूरी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

चौड़ी नाली के निर्माण का औचित्य नहीं बता पाए प्रधान और सचिव

यहां के बाद डीएम चतरा ब्लॉक के पकरहट गांव पहुंचे। ग्रामीणों से सीधा संवाद कर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। 286 लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वे किए जाने की जानकारी दी गई । इस दौरान ग्राम पंचायत में बनाई गई चौड़ी नाली के औचित्य के संबंध में जानकारी चाही गई तो ना प्रधान नहीं ग्राम पंचायत सचिव इस बारे में कोई जानकारी दे पाए।

सचिव से स्पष्टीकरण तलब करने और गुणवत्ता की तकनीकी टीम से जांच कराने का निर्देश

इस पर डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने, नाली के गुणवत्ता की जॉच तकनीकी टीम से कराए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। इसी तरह कई और कार्यों का निरीक्षण कर डीएम ने जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी(नमामि) गेगे रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!