Sonbhadra News: चार दिन से लापता सगी बहनों में एक की तालाब में उतराई मिली लाश, पास के गांव में दूसरी मिली सुरक्षित, परिवार में कोहराम

Sonbhadra News: रविवार की देर शाम बभनी थाना क्षेत्र के रंदह गांव स्थित तालाब में एक किशोरी का शव उतराता मिला तो सनसनी फैल गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 May 2025 5:57 PM IST
Sonbhadra News
X

चार दिन से लापता सगी बहनों में एक की तालाब में उतराई मिली लाश  (photo: social media )

Sonbhadra News: बभनी थाना क्षेत्र स्थित ननिहाल से चार दिन से लापता बताई जा रही सगी बहनों में एक की लाश रंदह गांव स्थित तालाब में उतराता पाए जाने से सनसनी फैल गई। वहीं दूसरी बहन पास के गांव में सुरक्षित पाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। घटना को लेकर परिवार वालों में कोहराम की स्थिति बनी रही।

बताते चलें कि रविवार की देर शाम बभनी थाना क्षेत्र के रंदह गांव स्थित तालाब में एक किशोरी का शव उतराता मिला तो सनसनी फैल गई। शव पाए जाने की जानकारी पर देर रात पहुंचे त्रिकुंडा (छत्तीसगढ़) थाना क्षेत्र के बिमलापुर गांव निवासी रामस्वरूप ने अपनी बड़ी बेटी लोलिया के रूप में की। पिता रामस्वरूप का कहना था कि उनकी दोनों बेटियां लोलिया व रीना बभनी थाना क्षेत्र के तिरकटवा गांव स्थित ननिहाल आई हुई थीं।

पिता का दावा : नाना के साथ निकलीं और रास्ता भटक गईं

गत बृहस्पतिवार को उनके नाना दोनों को लेकर उनके घर पहुंचाने के लिए निकले थे। रास्ते में कुछ देर के लिए दोनों को वह बैठाकर दूसरी तरफ चले गए। वापस लौटे तो दोनों बहनें लापता थी। उनका दावा था कि नाना के आने में देर हुई तो दोनों बहनें वापस ननिहाल जाने लगीं और रास्ता भटक गईं। काफी तलाश के बाद रविवार को छोटी बहन रीना बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में सुरक्षित पाई गई । वहीं, अब बड़ी बहन लोलिया का शव रंदह गांव में तालाब में उतराता हुआ पाया गया है।

पांव फिसलने से तालाब में गिरी किशोरी, डूब कर हुई मौत

क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल का कहना है कि पुलिस की तरफ से छानबीन के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं उसके मुताबिक मृतका छत्तीसगढ़ से बभनी थाना क्षेत्र स्थित ननिहाल आई हुई थी। गत बृहस्पतिवार को वह बावली से पानी लेने गई थी इस दौरान उसका पांव फिसल गया और गहराई में चली गई। तालाब गहरा होने के कारण इस में डूब कर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी तब हुई जब रविवार की देर शाम उसका शव तालाब में उतराता पाया गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि परिवार वालों ने भी इत्तेफाकिया मौत की तहरीर दी है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!