Sonbhadra News: प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा, कहा – 'नवाचार से आगे बढ़ेगा सोनभद्र'

Sonbhadra News: सोनभद्र में प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, कहा – नवाचार और जनभागीदारी से मिलेगा हर पात्र को योजनाओं का लाभ।

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 25 Oct 2025 9:33 PM IST
Minister in charge reviews, says Sonbhadra will grow from innovation
X

प्रभारी मंत्री ने की समीक्षा, कहा – 'नवाचार से आगे बढ़ेगा सोनभद्र' (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र। प्रभारी मंत्री एवं स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों में नवाचार की नई कार्ययोजना तैयार करें, ताकि सोनभद्र जनपद का नाम प्रदेश स्तर पर विकास और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी जनपदों में शामिल हो सके।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनपद के सभी डीएफओ अपने-अपने क्षेत्रों में अर्जुन के पौधे अधिक से अधिक लगवाएं, क्योंकि इनसे रेशम उत्पादन की संभावनाएं बढ़ेंगी और ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की और कहा कि यहां के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए ताकि उन्हें अन्य जनपदों में न जाना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना आवश्यकता के मरीजों को बाहर रेफर न किया जाए और ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।


मंत्री जायसवाल ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिले, इसके लिए सड़कों के किनारे ट्रॉमा सेंटर के मोबाइल नंबर लिखवाए जाएं। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने पर भी जोर दिया।

बालिकाओं की कम उम्र में शादी रोकने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इससे न केवल समाज में जागरूकता बढ़ेगी बल्कि बालिकाओं का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि एम्बुलेंस चालक मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराने का दबाव डालते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी मंत्री ने सलखन फॉसिल पार्क के सौंदर्यीकरण, मोटे अनाज के उत्पादन में वृद्धि, और हर घर नल से जल योजना की प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में ओवरब्रिज और सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए।


उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर 6 नवम्बर तक स्वच्छता अभियान, रन फॉर यूनिटी, दौड़ प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सभी विभाग सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी बी.ए. सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का समयबद्ध पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, एडीएम (वि०/रा०) वागीश कुमार शुक्ला, एडीएम (नमामि गंगे) रोहित यादव, एडीएम (न्यायिक) रमेश चंद्र, तथा नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!