TRENDING TAGS :
Sonbhadra : डीएम ने डीसी, एक्सईएन और बीएसए से मांगा जवाब, योजनाओं के क्रियान्वयन-निगरानी में शिथिलता पाए जाने पर लिया एक्शन, कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
Sonbhadra News: मंगलवार को नवीन व्यवस्था अंतर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम बीएन सिंह के तेवर काफी तीखे रहे।
Sonbhadra development Projects
Sonbhadra News : कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को नवीन व्यवस्था अंतर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम बीएन सिंह के तेवर काफी तीखे रहे। कार्यों-योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर जहां डीसी एनआरएलएम, एक्सईएन जल निगम और बीएसए से जवाब तलब किया गया।
वहीं, इस बात की हिदायत दी कि सरकार की तरफ से संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में किसी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्देश के बावजूद उदासीनता बरतने या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही, विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा।
डीएम ने समीक्षा के दौरान पाया कि एनआरएलएम विभाग की तरफ से संचालित योजनाओ की प्रगति धीमी है। इसको लेकर डीसी एनआरएलएम को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों के मरम्मत की प्रगति भी असंतोषजनक पाई गई। इसको लेकर अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया।बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जर्जर भवनों की चिन्हीकरण व आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का सौंदर्यीकरण, नए विद्यालय भवन के निर्माण की प्रगति धीमी पाए जाने पर बीएसएस को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
डीएपी खाद वितरण में मिल रही लापरवाही की शिकायत पर एआर को-आपरेटिव और जिला कृषि अधिकारी क्ी क्लास लगाते हुए डीएम ने कहा कि उर्वरकं का वितरण नियमानुसार साधन सहकारी समिति के माध्यम से सुनिश्चित कराया जए। कृषक बंधुओं को खाद से संबंधित समस्या न होने पाए। जिन दुकानदारों की तरफ से खाद की बिक्री में ओवर रेटिंग यानी अधिक कीमत ली जा रही है, उनके उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई की भी ताकीद की।
अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि ट्रांसफार्मर मरम्मत निर्धारित समयावधि में और बिजली की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर अनुसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता मे है। सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कराए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता या लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
विकास कार्यों, लाभार्थीपरक, जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि शिथिलता पाए जाने पर संबन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही, विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार भी किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी (आईएएस), सीएमओ डाॅ. अश्वनी कुमार, डीडीओ हेमंत कुमार सिंह, डीपीआरओ नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, डीआईओएस जयराम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीएसडब्लूूओ ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!