TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नामांतरण, राजस्व वसूली और प्रवर्तन कार्रवाई में पाई गई शिथिलता, डीएम ने एआरटीओ और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से तलब किया जवाब
Sonbhadra News: जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड, राजस्व और कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक की।
नामांतरण, राजस्व वसूली और प्रवर्तन कार्रवाई में पाई गई शिथिलता (photo: social media )
Sonbhadra News: भवन नामांतरण, राजस्व/देयों की वसूली और प्रवर्तन कार्रवाई यानी वाहनों की चेकिंग में शिथिलता को लेकर डीएम बीएन सिंह ने नगर निकायों के सभी अधिशासी अधिकारियों और एआरटीओ से जवाब तलब किया गया है। साथ ही भवन नामांतरण, राजस्व वसूली और प्रवर्तन कार्रवाई में तेजी न लाए जाने पर, कड़ी कार्रवाई तथा शासन से पत्राचार की चेतावनी दी है।
जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड, राजस्व और कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक की। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत में भवन नामान्तरण, वाटर टैक्स की वसूली के प्रगति की समीक्षा के दौरान पाया कि इस कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। इस पर डीएम ने जिले के सभी 10 नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियांे को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
एआरटीओ की ओर से की जाने वाली प्रवर्तन कार्यवाही की समीक्षा में भी डीएम ने पाया कि शिथिलता बरती जा रही है। इस पर उन्होंने एआरटीओ को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि माानक के मुताबिक वसूली करते हुए लक्ष्य को पूरा कराया जाए। तहसील स्तर पर बकायेदारों पर वसूली की कार्यवाही में तेजी लाई तथा आरसी का नियमित मिलान करने के साथ ही, सरकारी जमीनों को सुरक्षित करते हुए जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
लक्ष्य पूर्ति न करने वालों की जय की जाए जिम्मेदारी: डीएम
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कहा कि शासन द्वारा निर्धारित माहवार वसूली लक्ष्य को पूर्ति के लिए राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले, लक्ष्य पूरा न करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए। तहसीलों का काम समयबद्ध और बेहतर तरीके से हो, इसके लिए उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और राजस्व कार्मिक अपने दायित्वों का कड़ाई से निर्वहन करें और राजस्व मुकदमों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए।
जमीनी विवादों में पक्षपातपूर्ण कार्रवाई पर लगाएं प्रभावी रोक:
डीएम ने कहा कि जमीनी विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर किया जाए। साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि इसको लेकर होने वाली कार्रवाई में किसी पक्ष के साथ अन्याय की स्थिति न बनने पाए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार में बिकने वाली खाद्य सामग्री की जॉच समय-समय पर कराई जाती रहे ताकि खाद्य पदार्थों में मिलावट की स्थिति न आने पाए। इसके लिए डीएम ने औचक निरीक्षण/छापेमारी की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इनकी-इनकी रही प्रमुख मौजूदगी:
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) बागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) रोहित यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!