Sonbhadra News: समय से पूरे नहीं किए 'डीएमएफ' के कार्य तो 'पीडब्ल्यूडी' की तरह लगेगी पेनाल्टी

Sonbhadra News: जिला खनिज फाउंडेशन निधि से कराए जाने वाले कार्यों में लेटलतीफी अब नहीं चलने पाएगी। कार्यों में बेवजह देरी पाए जाने पर, संबंधित ठेकेदार/ कार्यदायी संस्था को पीडब्ल्यूडी की तरह पेनाल्टी का सामना करना पड़ेगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Aug 2025 7:14 PM IST
Sonbhadra News: समय से पूरे नहीं किए डीएमएफ के कार्य तो पीडब्ल्यूडी की तरह लगेगी पेनाल्टी
X

Sonbhadra DMF projects penalty

Sonbhadra News: डीएमएफ यानी जिला खनिज फाउंडेशन निधि से कराए जाने वाले कार्यों में लेटलतीफी अब नहीं चलने पाएगी। कार्यों में बेवजह देरी पाए जाने पर, संबंधित ठेकेदार/ कार्यदायी संस्था को पीडब्ल्यूडी की तरह पेनाल्टी का सामना करना पड़ेगा। डीएम बीएन सिंह की तरफ से यह निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक तथा खनन, खनिज परिवहन से जुड़े जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते समय दिए गए।

राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, खनन विभाग, वन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन, ओवर लोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई का निर्देश तो दिया ही, जिला खनिज निधि फाउण्डेशन निधि के ज़रिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों के नियमित निगरानी की भी हिदायत दी। कहा कि डीएमएफ से जिले में जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उसकी जांच कराकर और जिला खनिज फाउण्डेशन का बोर्ड लगाकर कार्य कराया जाए। जिस संस्था का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया हो उनके भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नए निर्माण कार्यो केे प्रस्ताव में ओवर इस्टीमेट न होने पाए, इसका विशेष ख्याल रखने की हिदायत देते हुए कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं धनराशि अवमुक्त होने के बाद भी समय से कार्य पूर्ण नहीं कर पा रही हैं, उन पर लोक निर्माण विभाग की तरह पेनाल्टी के नियम लागू करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया।

एआरटीओ, खनन विभाग और पुलिस को संयुक्त रूप से निर्देश दिया कि बगैर नंबर प्लेट, बिना माइन टैग के खनिज परिवहन करने वालेवाहनों को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किया कि खनन एरिया के कितने क्षेत्र में खनन हो रहा है और इसके मुकाबले कितने परमिटों की बिक्री की गई..आदि बिंदुओं पर नियमित निगरानी, लोडिंग प्वाइंट से ही गाड़ियों के लोडिंग की चेकिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) वागीश कुमार शुक्ला, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल आशीष कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेंद्र सिंह सहित अन्य की मौजूदगी रही।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!