TRENDING TAGS :
Sonbhadra: खनन विभाग में बड़ा फेरबदल, शैलेन्द्र सिंह सोनभद्र से झांसी स्थानांतरित, आरोपों और चर्चा
Sonbhadra News: खनन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए यूपी शासन ने सोनभद्र के वरिष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को झांसी स्थानांतरित कर दिया है। आरोपों और चर्चाओं के बीच यह त्वरित कार्रवाई की गई।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश शासन ने भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में एक अहम प्रशासनिक फेरबदल करते हुए ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह का तबादला सोनभद्र से झांसी कर दिया है। शासन ने यह कार्रवाई शासकीय कार्यहित में तात्कालिक प्रभाव से की है। मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को जारी इस आदेश पर सचिव माला श्रीवास्तव और उप सचिव दिलीप कुमार शुक्ला के डिजिटल हस्ताक्षर अंकित हैं।शासनादेश में कहा गया है कि शैलेन्द्र सिंह तत्काल अपने नये तैनाती स्थल झांसी में कार्यभार ग्रहण करें और उसका विवरण शासन व भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, लखनऊ को उपलब्ध कराएं। आदेश की प्रतिलिपि निदेशक, मण्डलायुक्त मिर्जापुर-झांसी, जिलाधिकारी सोनभद्र-झांसी और संबंधित कोषाधिकारी को भी भेजी गई है।
सूत्रों के अनुसार, सोनभद्र जैसे खनन-समृद्ध जिले में ज्येष्ठ खान अधिकारी का पद बेहद संवेदनशील माना जाता है। यहां खनन पट्टों के आवंटन से लेकर परिवहन स्वीकृतियों तक, हर प्रक्रिया में पारदर्शिता और सतर्कता आवश्यक होती है। इस बीच, शैलेन्द्र सिंह के कार्यकाल के दौरान कई गंभीर आरोप सामने आए थे। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा थी कि खनन पट्टों और परिवहन से जुड़े मामलों में उनके “चाहते लोगों” की मजबूत पकड़ बनी हुई थी। कुछ क्षेत्रों में तो उनसे जुड़े लोगों की “बड़ी हिस्सेदारी” तक बताई जा रही थी।
हालांकि इन आरोपों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, परंतु दीपावली के अगले ही दिन आए उनके तबादले के आदेश ने चर्चाओं को और हवा दे दी है। विभागीय गलियारों से लेकर स्थानीय खनन कारोबारियों तक, हर कोई इस आकस्मिक कदम के मायने तलाश रहा है।भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में हाल के दिनों में यह तीसरा बड़ा स्थानांतरण है, जिससे यह संकेत मिलता है कि शासन अब खनन व्यवस्था में सख्त नियंत्रण और पारदर्शिता स्थापित करने की दिशा में सक्रिय है। सोनभद्र में शैलेन्द्र सिंह की कार्यशैली को लेकर लंबे समय से उठ रहे सवालों और आरोपों के बीच यह तबादला कई अर्थों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



