TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सड़क जाम में नोकझोंक पड़ी भारी, 55 लोगों पर मुकदमा दर्ज
Sonbhadra News: ओबरा में सड़क हादसे के बाद मुआवजे की मांग पर लगा चक्का जाम, पुलिस से हुई नोकझोंक, 5 नामजद व 50 अज्ञात पर बलवा व सरकारी कार्य में बाधा की एफआईआर।
सड़क जाम में नोकझोंक पड़ी भारी, 55 लोगों पर मुकदमा दर्ज (Photo- Social Media)
Sonbhadra News: सोनभद्र । ओबरा पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर जाम लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। गुरुवार को पांच नामजद सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उन पर बलवा करना, सामान्य आवागमन को बाधित करना तथा लोक सेवक कार्य सरकार में बाधा डालने का आरोप है।
ओबरा थाना प्रभारी विजय चौरसिया के अनुसार आदित्य सिंह गोंड पुत्र हरिराम निवासी जुगैल टोला चाडम, विशाल गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल निवासी बिल्ली रेलवे फाटक ओबरा, निर्भय पुत्र अज्ञात निवासी बिल्ली गांव, बच्चन पटेल पुत्र अज्ञात निवासी पुराना थाना तथा सुनील केशरी पुत्र अज्ञात चुड़ीगली ओबरा सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बता दें कि चोपन रोड पर मंगलवार की देर रात दो बाईकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी।मृतक का वाराणसी में पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव को लेकर रात लगभग आठ बजे ओबरा पहुंचे।
शव को ओबरा चोपन मुख्य मार्ग पर रखकर पांच लाख रुपया मुआवजा तथा मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग करते हुए चक्का जाम कर दिये। चक्का जाम लगभग दो घंटे तक चलने के बाद क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय की मौजूदगी में थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया द्वारा सरकारी सहायता दिलाने के लिखित आश्वासन देने पर जाम समाप्त हुआ।
इसके पहले ओबरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया एवं कस्बा चौकी इंचार्ज बिष्णु प्रभा सिंह ने मृतक के परिजनों से वार्ता कर समझाने बुझाने का बहुत प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी। नोकझोंक हुई।
बता दें कि मंगलवार की देर शाम लगभग नौ बजे ओबरा चोपन मुख्य मार्ग पर दो बाईकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार 32 वर्षीय गणेश पुत्र बद्री केशरी निवासी ग्राम खरहरा टोला आमला थाना जुगैल जनपद सोनभद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के दौरान बुधवार को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!