TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र में हादसे को लेकर मचा हड़कंप: भाई की हत्या का आरोप, पीएम से पहले कार्रवाई की शर्त पर अड़ी बहन
Sonbhadra News: बहन, एडीएस नेत्री सुमन और भाई कुंदन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। कहा कि जब तक हत्या की FIR दर्ज नहीं होगी, तब तक पंचनामा पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
सोनभद्र में हादसे को लेकर मचा हड़कंप (photo: social media )
Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जिनमें से एक चंदन तिवारी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। उसकी बहन, एडीएस नेत्री सुमन और भाई कुंदन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक हत्या की FIR दर्ज नहीं होगी, तब तक पंचनामा पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। शव फिलहाल मोर्चरी में रखा गया है और अब मृतक की मां के लौटने का इंतजार किया जा रहा है, जो गैर-प्रांत में हैं।
दूसरे मृतक, राजेश कश्यप का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, घायल चंदन पांडे का इलाज चल रहा है। सुमन ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज गेट पर धरना भी दिया, जिससे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक व एएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देने का प्रयास किया, लेकिन परिजन अड़े रहे।
तहरीर में गंभीर आरोप
छोटे भाई कुंदन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 15 दिन पहले भी उसके भाई की हत्या की कोशिश की गई थी, जिसकी FIR दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि मंगलवार रात जानबूझकर पीछे से कार से टक्कर मारकर चंदन की हत्या की गई। तहरीर में तीन नामजद और चार अज्ञात पर आरोप लगाया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!