TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ढोसरा गांव में प्रसव के दौरान युवती की मौत, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल
Sonbhadra News: सोनभद्र के ढोसरा गांव में प्रसव के दौरान 31 वर्षीय महिला की मौत ने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को उजागर किया। परिजनों ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग की है।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: माची थाना क्षेत्र के ढोसरा गांव की एक 31 वर्षीय गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को उजागर कर दिया है। बताया गया कि प्रसव पीड़ा बढ़ने पर परिजनों ने युवती को नजदीकी शौली अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
माची थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान किरन (31) पत्नी राजेश यादव निवासी ढोसरा के रूप में हुई है। युवती मूल रूप से रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगाढ़ गांव की रहने वाली थी। पिता रामहरख यादव ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि बेटी की हालत अचानक बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था, मगर समय पर समुचित इलाज न मिलने से उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि ढोसरा गांव जिला अस्पताल से करीब पचास किलोमीटर दूर है, लेकिन यहां आज भी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। गांव में पनौरा स्थित एएनएम सेंटर तो है, मगर वहां तैनाती केवल कागजों तक ही सीमित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर गांव के आसपास प्रसव सुविधा या महिला स्वास्थ्य कर्मी की नियमित तैनाती होती, तो किरन की जान बचाई जा सकती थी।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ढोसरा सहित आसपास के इलाकों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सक्रिय किया जाए और एएनएम कर्मियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी और मां की जान लापरवाही की भेंट न चढ़े।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


