TRENDING TAGS :
Sonbhadra : स्विफ्ट डिज़ायर से मंत्री के स्कॉर्ट वाहन को ओवरटेक कर हमले की कोशिश
Sonbhadra News : सोनभद्र में मंत्री के काफिले पर हमला करने के मुख्य आरोपी अंकित मिश्र को गिरफ्तार, स्विफ्ट डिज़ायर कार बरामद
Sonbhadra News ( Image From Social Media )
Sonbhadra News : पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत चोपन पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली। थाना क्षेत्र में मंत्री के काफिले से जुड़ी घटना में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिज़ायर कार भी बरामद कर ली गई है।
घटना थाना चोपन क्षेत्र की है, जहां बीते दिनों माननीय राज्य मंत्री संजीव गौड़ के स्कॉर्ट वाहन और एक स्विफ्ट डिज़ायर कार के चालक के बीच ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। मामूली कहा-सुनी ने तूल पकड़ लिया और मामला गंभीर हो गया। इस प्रकरण में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मु0अ0सं0–393/2025 धारा 281, 126(2), 352, 351(3), 131, 109(1) बी.एन.एस. व 7 CLA ACT के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अंकित मिश्र पुत्र ओंकार नाथ मिश्र निवासी धनौरा थाना दुद्धी, उम्र लगभग 30 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिज़ायर कार भी बरामद की गई है।इस प्रकरण में दो अन्य आरोपी — शुभम सोनी पुत्र भगवानदास सोनी और पंकज अग्रहरी पुत्र ओमप्रकाश अग्रहरी, दोनों निवासी कस्बा दुद्धी — अब भी वांछित चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह, उपनिरीक्षक शिवानंद राय और हेड कांस्टेबल अजय सिंह यादव शामिल रहे।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


