Sonbhadra : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठगी के 10 लाख कराए वापस, ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी ज्ञान प्रकाश का है। पुलिस ने एडमिशन ठगी के आरोपी को पुणे से दबोचा,

Mithilesh Dev Pandey
Published on: 18 Oct 2025 8:03 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (image from Social Media)

Sonbhadra News: साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर क्राइम थाना सोनभद्र की टीम ने ठगी के एक मामले में न केवल आरोपी को गिरफ्तार किया, बल्कि ठगे गए पूरे 10 लाख की धनराशि भी पीड़ित के खाते में वापस कराई है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी ज्ञान प्रकाश पुत्र स्व. बृजेन्द्र कुमार का है। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उनसे संपर्क कर वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ₹10 लाख की ठगी कर ली थी। शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0–11/2025, धारा 318(4) BNS व 66(D) IT Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

तकनीकी निगरानी से मिला सुराग

साइबर क्राइम थाना प्रभारी सदानंद राय के नेतृत्व में टीम ने डिजिटल ट्रैकिंग, मोबाइल सर्विलांस और बैंक ट्रांजैक्शन की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान ठगी की रकम के लेन-देन के सुराग पुणे और कोटा तक पहुंचे। टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रवि मोहन सिंह राठौरा पुत्र मोहन सिंह राठौरा (उम्र 39 वर्ष), निवासी 3D-34, विज्ञान नगर, कोटा (राजस्थान), हाल पता राजविला लेफ्ट, घुसारी कॉलोनी, कोथरूड, पुणे (महाराष्ट्र) को धर दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान चौंकाने वाली बरामदगी

पुलिस टीम ने अभियुक्त के ठिकाने से ठगी में इस्तेमाल किए गए कई अहम दस्तावेज बरामद किए। इनमें एडमिशन से संबंधित फर्जी दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक, वीजेटीआई कॉलेज और COEP यूनिवर्सिटी के नाम से भरे आवेदन पत्र शामिल हैं। साइबर पुलिस टीम के प्रयास से ठगी की गई पूरी राशि 10 लाख वादी के बैंक खाते में वापस कराई गई है। वादी ज्ञान प्रकाश ने स्वयं इसकी पुष्टि की है और सोनभद्र पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।

पुलिस अधीक्षक ने सफलता में मुख्य भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे सदानंद राय प्रभारी साइबर क्राइम सहित अन्य की सराहना की है कहा कि पुलिस नागरिकों की ऑनलाइन ठगी से सुरक्षा और ठगी की राशि की रिकवरी के लिए विशेष अभियान चला रही है। जनता से अपील है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या ऑफर से सावधान रहें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।”

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!