TRENDING TAGS :
Siddharthnagar पुलिस की बड़ी कामयाबी, साइबर ठगी पीड़ितों को 2.59 लाख रुपये वापस
Siddharthnagar साइबर थाना व पथरा बाजार पुलिस की तत्परता से आठ पीड़ितों को मिली आर्थिक राहत
Siddharthnagar Cyber Police Return 2.59 Lakh to Fraud Victims ( image from Social Media)
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर की साइबर क्राइम थाना टीम व थाना पथरा बाजार पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए साइबर ठगी के शिकार कुल 8 लोगों के खाते से की गई ऑनलाइन धोखाधड़ी की ₹2,59,300 की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में की गई।
क्षेत्राधिकारी अपराध बृजेश कुमार वर्मा के निर्देशन और थानाध्यक्ष पथरा बाजार अमित कुमार के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम द्वारा यह सराहनीय कार्य संपन्न किया गया। अलग-अलग मामलों में पीड़ितों के खातों से ऑनलाइन फ्रॉड कर धनराशि निकाल ली गई थी। पीड़ितों में शामिल हैं:
1. अंजू यादव, ₹10,000 (सेहरी बुजुर्ग)
2. दुर्गेश दूबे, ₹30,000 (बासापार)
3. ओम प्रकाश, ₹20,000 (सेहरी बुजुर्ग)
4. रामलल्लन, ₹1,27,500 (गनवरिया)
5. सुमन, ₹10,000 (विशुनपुरवा)
6. विनीता, ₹18,000 (खोरिया रघुवीर सिंह)
7. आशा देवी, ₹3,800 (गौरी पाठक)
8. कृष्णा, ₹40,000 (कम्हरिया बुजुर्ग)
इन शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर सेल व पथरा बाजार पुलिस ने बैंक और अन्य संबंधित माध्यमों से सम्पर्क कर कुल ₹2,59,300 की धनराशि भिन्न-भिन्न तिथियों में पीड़ितों के खातों में वापस कराई।
इस सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली टीम में शामिल रहे:
अमित कुमार, थानाध्यक्ष पथरा बाजार
उनि संतोष कुमार सिंह
का. विजय कुमार पासवान
म.का. प्रतिभा सिंह
का. अजय कुमार विश्वकर्मा
हे.का. अतुल चौबे, साइबर थाना
का. विशाल तिवारी, साइबर थाना
साइबर पुलिस व स्थानीय थाना द्वारा किए गए इस त्वरित और प्रभावी कार्य की आमजन व उच्चाधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। पुलिस का यह प्रयास साइबर अपराध के खिलाफ जनविश्वास को मज़बूत करता है और लोगों में जागरूकता लाने का भी कार्य करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


